11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेहद कम कीमत में यहां मिल रहा Iphone, इस दिन तक है आॅफर

र्इ-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 9 अप्रैल तक एप्पल वीक चला रहा है।

2 min read
Google source verification
Apple

नर्इ दिल्ली। अगर आप एप्पल फोन खरीदने का प्लान बना रहे तो ये खबर आपके लिए है। अब आप कम पैसे खर्च कर एेप्पल का फोन अपने जेब में रख सकते हैं। दरअसल र्इ-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 9 अप्रैल तक एप्पल वीक चला रहा है। अपने इस एप्पल वीक के दौरान फ्लिपकार्ट आपको आर्इफोन, एप्पल वाॅच, आर्इपैड के चुनिंदा माॅडल्स पर डिस्काउंट दे रहा है। सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, एप्पल के कुछ चुनिंद माॅडल्स पर आपको 50 फीसदी तक बायबैक वैल्यू भी मिलेगा। यदि आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको EMI ट्रांजैक्शन पर 10 हजार रुपए का कैशबैक
भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें - आेला से 1 रुपए से बनाएं 5 लाख रुपए
इतना सस्ता मिलेगा आर्इफोन

फ्लिपकार्ट अपने इस आप एप्पल वीक के तहत 64 GB वाले आर्इफोन एक्स 95,500 रुपए की जगह 79,999 रुपए में, आर्इफोन 8 प्लस को 77,560 की जगह 63,999 रुपए में आैर आर्इफोन 8 को 67,940 रुपए की जगह 54,999 में दे रहा है। वहीं आपको 32 GB वाले दूसरे माॅडल्स पर भी छूट दे रहा है। 32 GB वाले आर्इफोन 7 प्लस 56,999 रुपए में मिल रहा है। इस फोन की माैजूदा कीमत 62,480 रुपए है। आर्इफोन 7 भी आपको 62,780 के बजाय 41,999 रुपए में आैर आर्इफोन 6s 42,900 के बजाय 32,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - बस ये 7 काम करें युवा, रहेगा सुखद भविष्य
पूराने माॅडल्स भी मिलेंगे डिस्काउंट रेट पर

यदि आप आर्इफोन 6 (32 GB) खरीदने को मन बना रहे तो ये फोन आपको फ्लिपकार्ट पर 31,900 रुपए की जगह 24,999 में मिलेगा। 32 GB को आर्इफोन एसर्इ भी आपको 26,000 रुपए की जगह 18,999 रुपए में मिलेगा। एप्पल के इन सभी फोन माॅडल्स के अलावा यदि आप एप्पल वाॅच भी खरीदते हैं तो आपको इसपर 6,600 रुपए में पा सकते हैं।


एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी मिलेंगे सस्ते दाम पर

सीरीज 1 को 22,900 रुपए में, सीरीज 2 को 26,900 रुपए में आैर सबसे लेटेस्ट सीरीज 3 को 32,900 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप एयरपाॅड्रस खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 11,900 रुपए में मिल जाएगा। इयरपाॅड के लिए अापको 1,999 रुपए खर्च करना होगा। आपको 32 GB वाले एप्पल टीवी के लिए 12,999 रुपए में सेल किया जा रहा हैं।