
देश में एक अप्रैल 2023 से गाड़ियों के लिए नए उत्सर्जन नियम (Emission Norms) लागू होने जा रहे हैं जिसकी वजह से - मौजूदा 17 पॉपुलर गाड़ियां बंद होने जा रही हैं। लिस्ट में छोटी कार से लेकर SUV भी शामिल हैं। इस नये नियम को RDE के नाम से जाना जाता है जिसे रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन ( Real Driving Emissions) कहते हैं। इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 भी बताया जा रहा है।
इस नियम के आने की वजह से अब वाहन निर्माता कंपनियों को डीजल गाड़ियों को बंद करना पड़ेगा । डीजल ही नहीं पेट्रोल कारें भी बंद होंगी या उनमे कुछ बदलाव होंगे । यहां हम आपको उन 17 कारों की पूरी लिस्ट साझा कर रहे हैं जोकि अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी।
रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (RDE) क्या है ?
अभी तक भारत में वाहनों के उत्सर्जन स्तर को लैब में टेस्ट किया जाता था। लेकिन जब कार को रोड पर चलाया गया तो उसका उत्सर्जन लेवल बढ़ जाता है। अब ऐसे में सरकार ने फोर-व्हीलर पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों का उत्सर्जन लेवल लगातार चेक करने का नियम बनाया है । इसके लिए वाहनों में डिवाइस लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें: Ather, TVS और Hero की जगह लोगों ने जमकर ख़रीदा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
एडवांस एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरने के लिए वाहनों में ऐसा डिवाइस लगाना होगा जो चलती गाड़ी के एमिशन लेवल पर नजर रख सके। अब अगर कार कंपनियां ऐसा करती भी हैं तो प्रोड्क्शन कॉस्ट में असर पड़ेगा और गाड़ियों की कीमतों में इजाफा होगा । ऐसे में कई कंपनियां अपनी कारों को बंद करने की सोच रही है।
17 कारें जो हो जायेंगी बंद
Published on:
03 Feb 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
