1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया सिलेरियो का क्रॉसओवर अवतार, कीमत 4.57 लाख रुपए

मारुति सुजुकी अपनी पापुलर हैचबैक कार सिलेरियों का का क्रॉसओवर अवतार 2017 Maruti Suzuki Celerio X भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 04, 2017

2017 Maruti Suzuki Celerio X

देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पापुलर हैचबैक कार सिलेरियों का का क्रॉसओवर अवतार सिलेरियो एक्‍स भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्‍ली एक्सशोरूम में इस कार की कीमत 4.57 लाख रुपए रखी गई है। सिलेरियो के मौजूदा मॉडल की तुलना में यह कार काफी स्‍पोर्टी नजर आ रही है।

कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स – VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) के साथ उतारा है। मारुति ने इस कार के हर वेरिएंट को मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध कराया है। मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो एक्स को एक दम नए पैपरिका ऑरेंज कलर में पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसे पहले से उपलब्ध आर्कटिक व्हाइट, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन और टॉर्क ब्ल्यू के साथ भी उतारा है।

कार के लॉन्चिग के मौके पर मारुति सुज़ुकी इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर आर एस कल्सी ने कहा कि सिलेरियो ने इस सैगमेंट में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन होने के बाद भी बाजार में अपनी एक विशेष जगह बना ली है। सिलेरियो एक्स के साथ हम युवाओं के दिलों में खास जगह बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि सिलेरियो एक्स कंपनी की बिक्री को और बढ़ाएगी।

बात करें नई सिलेरियो के इंजन और स्पेसिफिकेशन की तो इस कार में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि यह कार मौजूदा मॉडल में दिए गए 998cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आई है। यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है.

बात करें बाहरी लुक की तो नई मारुति सुज़ुकी सिलेरियो एक्स में कंपनी ने ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ नया लुक देने की कोशिश की है। सामने से यह काफी बोल्‍ड दिखाई देती है। कंपनी ने इस कार में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के साथ एयर डैम दिए गए हैं। कंपनी ने कार की अंडरबॉडी और साइड में प्लास्टिक क्लैडिंग दी है। नई डिज़ाइन के रियर बंपर के अलावा कार का पिछला हिस्सा लगभग समान है।

इसके केबिन को ऑल-ब्लैक बनाने के साथ व्हाइट फिनिश दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कार के ड्राइवर साइड एयरबैग और सीटबेल्ट सभी वेरिएंट्स में दिया गया है। इसके साथ ही पैसेंजर एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑप्शन के तौर पर मुहैया कराया है।