23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Kia Seltos और Sonet भारत में लॉन्च, 7.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिले ये खास फीचर्स

Kia Sonet को 9 नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होती है। सोनेट में स्टैंडर्ड रूप से अब साइड एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं] जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड होगा।

2 min read
Google source verification
kia_seltos-amp.jpg

2022 Kia Seltos

2022 Kia Seltos and Sonet Launched : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने देश में आज अपनी 2022 Seltos और Sonet को लॉन्च कर दिया है, जिनकी कीमत क्रमशः 10.19 लाख और 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। किआ सेल्टोस और सॉनेट के सभी वेरिएंट में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किए गए हैं, इसके साथ दूसरा बड़ा बदलाव सेल्टोस लाइन-अप के लिए एक डीजल iMT वर्जन है, जिसकी शुरुआत नए मॉडल पर की गई है।

2022 Kia Seltos



किआ के मुताबिक अपडेटेड सेल्टोस के ऑटोमैटिक वेरिएंट अब मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस हैं। वहीं किआ ने एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एसयूएस स्कफ प्लेट और टेलगेट भी पेश किया है, जबकि X Line को एक नया लोगो और इंडिगो पेरा सीटें मिलती हैं। नई सेल्टॉस के HTK+ ट्रिम में iMT के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन पर 6-स्पीड AT अब HTX वैरिएंट में भी पेश किया गया है। बतौर फीचर्स सेल्टॉस पर ईएससी, वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं।

2022 Kia Sonet

किआ सॉनेट को 9 नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें साइड एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं। वहीं इस क्रॉसओवर के आईएमटी वेरिएंट पर स्टैंडर्ड रूप में ईएससी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट और हिल असिस्ट कंट्रोल भी मिलता है। सॉनेट का HTX वेरिएंट अब 4.2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जबकि सेमी-लेदर सीट्स HTE वेरिएंट पर पेश की जाएंगी। इस मॉडल के अन्य बदलावों में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया सॉनेट लोगो शामिल है।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है Maruti WagonR , कीमत हो सकती है महज 10 लाख, 1 घंटे में भी हो जाएगी चार्ज