
2022 Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है। इस एसयूवी को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। लेकिन इस एसयूवी के बाजार में आने से पहले ही इसके नए मॉडल के स्पेयर पार्ट्स ने मार्केट में एंट्री कर ली है। इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें इस नई एसयूवी की टेललाइट देखी गई है। कथित तौर पर इस टेललाइट को दिल्ली के करोलबाग में एक डीलरशॉप पर देखा गया है।
वाहन निर्माता आमतौर पर अपने वाहनों के लिए विभिन्न विक्रेताओं से पुर्जे मंगाते हैं, और अलग-अलग पार्ट्स के लिए डिजाइन विभिन्न एजेंसियों के बीच साझा किए जाते हैं। जिससे डिजाइनों के लीक हो जाते हैं और बाजार में नकली उत्पादों के आने भी संभावना भी बढ़ जाती है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली घटना नहीं है जब Mahindra के वाहनों के पुर्जे वास्तविक मॉडलों के लॉन्च से पहले आए हों!
2020 में महिंद्रा थार के आधिकारिक लॉन्च से पहले, इसके लिए आफ्टरमार्केट फ्रंट ग्रिल्स पहले से ही ऑटो पार्ट्स डीलरों द्वारा स्टॉक किए जा रहे थे। हालाँकि, वे कस्टम-बिल्ट पार्ट्स थें और वाहन निर्माता कंपनी के डिज़ाइन और डायमेंशन चार्ट का उपयोग करके बनाया गया था, न कि OEM के रेप्लिका पार्ट्स थें। लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो की ये टेललाइट काफी हद तक इसके मूल डिज़ाइन जैसी ही दिख रही है।
कब लॉन्च होगी नई Mahindra Scorpio:
महिंद्रा स्कॉर्पियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बहुत जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं। इसे दो नए तरह के सनरूफ के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। शुरुआत में कंपनी स्टैंडर्ड साइज सनरूफ ही देगी, लेकिन बाद में इसे पैनारोमिक सनरूफ के साथ पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की माने तो ये एसयूवी जबरदस्त मेकओवर के साथ आ रही है। इसमें पारंपरिक अपराइट स्टायलिंग तो दी गई है, लेकिन इसमें शार्प लुकिंग हेडलैंप को क्रोम से सजाया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में LED प्रोजेक्टर सेट-अप भी देखने को मिल सकता है, हालांकि लोअर वेरिएंट को हाइलोजन लैंप के साथ पेश किया जा सकता है।
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो को एक अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है जो नई Thar में भी देखने को मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये एसयूवी थार से ही पॉवरट्रेन भी साझा कर सकती है। नई स्कॉर्पियो 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। महिंद्रा द्वारा दोनों इंजनों पर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स की पेशकश किया जाता है। इतना ही नहीं, इसके टॉप वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखा जा सकता है।
Published on:
30 Apr 2022 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
