
2022 Maruti Baleno
2022 Maruti Baleno: भारतीय कार बाजार में वाहन निर्माता कंपनी मारुति हैचबैक कारों के लिए जानी जाती है, और इसी क्रम में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी इस महीनें बलेनो को लॉन्च करेगी। बलेनो देश की प्रीमियम हैचबैक कार के रूप में जानी जाती है, और मार्केट में इस कार की जबरदस्त मांग है। फिलहाल, मारुति सुजुकी भारत में नई अपडेटेड बलेनो के लॉन्च के लिए तैयार है, जिसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर अधिकृत नेक्सा डीलरशिप या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं, इस कार से जुड़ी तीन खास बातें:
पूरी तरह से नया मिलेगा डिजाइन
नई बलेनो के फ्रंट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनमें इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ नए स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स, बड़ी जालीदार ग्रिल के साथ नया स्माइली चेहरा मिलता है। वहीं फ्रंट बंपर को फिर से प्रोफाइल किया गया है, और रियर में आगामी बलेनो में नए एल-आकार के एलईडी टेललैम्प्स को फिर से डिज़ाइन किया गया है।
सिंगल इंजन विकल्प के साथ होगी पेश
उम्मीद है कि नई बलेनो को सिंगल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। यह प्रीमियम हैचबैक संभवत 1.2-लीटर डुअलजेट नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी जाएगी। यह इंजन 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस मोटर को 5-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ स्टैंडर्ड रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें : कल भारत में लॉन्च होगी किआ की नई कार, Mahindra XUV700 और Tata Safari की बढ़ेंगी मुसीबत
5 वैरिएंट के साथ नया कलर विकल्प
अपकमिंग बलेनो को चार ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा। वहीं मारुति इस प्रीमियम हैचबैक के लिए एक नया रंग पैलेट भी पेश करेगी जिस पर पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज जैसे विकल्प पहले से ही दिए गए हैं।
Updated on:
14 Feb 2022 09:12 pm
Published on:
14 Feb 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
