28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Maruti Suzuki XL6 : दो दिन बाद मारुति लॉन्च करेगी अपनी नई MPV, ज्यादा स्पेस के साथ मिलेंगे कई हाई टेक फीचर्स

Maruti Suzuki ने हाल ही में 2022 Ertiga MPV लॉन्च कर दी है, और अब कंपनी दो दिन बाद नई XL6 लॉन्च करने के लिए तैयार है। एक के बाद एक कार लॉन्च कर मारुति हर सेगमेंट में ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

2 min read
Google source verification
maruti_xl6_new-amp.jpg

Maruti XL6 ( मौजूदा मॉडल)

2022 Maruti XL6 : मारुति सुजुकी इस साल वाहनों की लांचिंग को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है, साल को शुरू हुए चार महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और कंपनी अपनी एक ओर कार को लेकर तैयार है। मारुति ने हाल ही में एक्सएल6(XL6) फेसलिफ्ट का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जो 21 अप्रैल 2022 को लॉन्च की जाएगी। यानी मारुति नई बलेनो, डिजायर, वैगनआर और अर्टिगा के बाद अब अपने नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। आइए विस्तार से बताते हैं, इस अपकमिंग कार पर पूरी अपडेट :



डिजाइन में होंगे प्रमुख बदलाव


सामने आए टीज़र में ब्रांड एंबेसडर - रणवीर सिंह हैं, और यह एमपीवी के नए डिज़ाइन किए गए फ्रंट ग्रिल, क्रोम बार के माध्यम से जुड़े हेडलैम्प्स, काले रंग के साथ फॉग लैंप असेंबली और बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम के साथ देखी जा सकती है। यानी यह कहना गलत नहीं होगा 21 अप्रैल को आने वाली कार में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सभी नए होंगे। ऑटोमेकर नए XL6 को नए-जेनरेशन 1.5L K15C डुअलजेट इंजन से लैस करेगी, बता दें, यह वही मोटर है जो हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Ertiga में काम करती है, यह मोटर अब पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से 115hp का उत्पादन करेगी। मारुति का दावा है कि XL6 फेसलिफ्ट डुअलजेट तकनीक की बदौलत बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी।

मिल सकता है नया वैरिएंट



अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो नई 2022 मारुति एक्सएल 6 जेटा, अल्फा और एक नए, टॉप-स्पेक अल्फा प्लस ट्रिम्स में आएगी। वहीं इसमें चुनने के लिए आपके पास छह बाहरी रंग विकल्प होंगे। जिनमें ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ब्रेव खाकी, स्प्लेंडिड सिल्वर और ओपुलेंट रेड शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है, कि ब्लैक रूफ के साथ रेड, खाकी और सिल्वर पेंट स्कीम भी उपलब्ध होंगी। हालांकि, डुअल-टोन शेड्स रेंज-टॉपिंग अल्फा प्लस ट्रिम के लिए सीमित होंगे।

ये भी पढ़ें : 5.67 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में Tata Motors करती है फुल सेफ्टी का वादा, इन तीन कारों को Global NCAP में मिले 5-स्टार

कई नए फीचर्स को किया जाएगा शामिल



बतौर फीचर्स मारुति XL6 फेसलिफ्ट में काफी बदलाव देखनें को मिलेंगे। जिनमें सबसे प्रमुख अपडेट में से एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। जो स्मार्टप्ले स्टूडियो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। नई Ertiga की तरह ही इस प्रीमियम MPV में इन-बिल्ट Suzuki Connect टेलीमैटिक्स का प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी ऑन-बोर्ड होंगे।

ये भी पढ़ें : बड़ा झटका! Maruti की गाड़ियों की आज से बढ़ी कीमत, अब Swift, Alto, WagonR के लिए चुकानी होगी ज्यादा रकम

Story Loader