
अगर आप इस समय नई Force Gurkha का इन्तजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। भारत में Force की नई Gurkha इस साल कभी भी लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Gurkha का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी के शो-रूम में देखा गया है। लॉन्च से पहले 5-Door Force Gurkha स्टाफ ट्रेनिंग के लिए डीलर शोरूम में आ गई है। इस बार इसके डिजाई पर काफी काम किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को यह गाड़ी पसंद आ सके।
नई Gurkha का सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होगा। ग्राहकों को लुभाने के लिए आईएस पर काफी काम किया गया है क्योंकि इससे पहले जितने भी मॉडल बाजार में ये थे वो ग्राहकों को लुभा नहीं सकी। लेकिन इस बार कंपनी को उम्मीद है कि इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में साफ रहेगी।
इंजन
इंजन की बात करें तो Force Gurkha को 2.6 लीटर का डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जोकि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह इंजन 91bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक माना जा सकता है कि 5-डोर वेरिएंट, 3-डोर मॉडल की तुलना में साइज में बड़ा होगा।
फीचर्स
नई Gurkha में सेफ्टी के लिए सभी जरूरी फीचर को शामिल किया जाएगा। यह 4X4 के अलावा एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और हिल होल्ड जैस फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल मिड स्क्रीन और पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5-Door Force Gurkha को 3 अलग-अलग सीटिंग ऑप्शन में लाया जाएगा। यह गाड़ी 9-सीटर तक का ऑप्शन से सकती है।
Published on:
24 Oct 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
