31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! आ रही है सस्ती Tata Safari, पेट्रोल इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च, कीमत होगी बस इतनी

Tata Safari इस समय केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। अब कंपनी इसके पेट्रोल इंजन के साथ टेस्टिंग कर रही है, जिसे अगले कुछ महीनों में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है। Safari Petrol वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से कम होगी।

2 min read
Google source verification
tata_safari_petrol-amp.jpg

Tata Safari Petrol Model

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Safari को नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस एसयूवी के नए प्रोडक्शन रेडी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके अलावा कंपनी हैरियर के भी पेट्रोल मॉडल पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही बाजार में उतार जाएगा। यानी अब आप कम कीमत में सस्ती Tata Safari की ड्राइविंग का मजा ले सकेंगे।


मोटरबीम में छपी एक रिपोर्ट में नई Safari Petrol वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जाने का दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें एसयूवी के पीछे कुछ पाइप्स को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये नई Safari का पेट्रोल वेरिएंट है, हालांकि इस फोटो के अनुसार एसयूवी के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसी संभावना है कि कंपनी मौजूदा सफारी में केवल पेट्रोल इंजन लगाकर बाजार में उतारेगी।

यह भी पढें: Alto के बजाय लोग जमकर खरीद रहे हैं ये किफायती कार! देती है 32Km का माइलेज

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी में 4 सिलिंडर युक्त 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि तकरीबन 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि इसके सही पावर आउटपुट की पुष्टि इसकी टेस्टिंग के बाद ही की जा सकेगी। इसके लिए एसयूवी के लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा।


सस्ती हो जाएगी नई Tata Safari:

आमतौर पर डीज़ल वाहनों के मुकाबले पेट्रोल वेरिएंट सस्ता होता है, इसलिए हम नई टाटा सफारी के पेट्रोल वेरिएंट को कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। अब मौजूदा डीजल के मुकाबले इसकी कीमत में कितना अंतर होगा, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसके अलावा ये वजन में भी हल्की हो सकती है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है तो जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख भी सामने आएगी।

मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। नई टाटा सफारी में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढें! आ रही है Maruti की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km

इसमें सनरूफ, और एक 6-वे संचालित ड्राइवर सीट के अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी (दूसरी और तीसरी पंक्ति के वेंट के साथ), मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री (ड्यूल-टोन केबिन के लिए) भी मिलते हैं। इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।