
New Hyundai i10 NIOS: देश की प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अब अपनी नई i10 NIOS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आज (9 जनवरी 2023) नए मॉडल की पहली तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं। इन तस्वीरों में इस नए मॉडल के फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन देखने को मिलता है। वैसे इस बार कंपनी ने नई i10 NIOS के डिजाइन पर काफी काम किया है और यह अप-मार्केट नज़र आती है। लुक्स काफी फ्रेश नज़र आ रहा है।
नए मॉडल की बुकिंग्स शुरू हो गई है, अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो आप 11,000 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं, बुकिंग के लिए आप हुंडई डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं...आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ नया मिलने वाला है...
30 से ज्यादा सेफ्टी के साथ आएगी नई i10 NIOSL
इस बार हुंडई नई i10 NIOS में 30 से ज्याद सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों को इसमें पूरी सेफ्टी मिले, इन सेफ्टी फीचर्स में 8 ऐसे फीचर्स भी जो फर्स्ट इन सेगमेंट हैं... आइये एक नज़र इन फीचर्स पर डालते हैं..
फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स
नए सेफ्टी फीचर्स
पेट्रोल और CNG ऑप्शन मिलेंगे
नई i10 NIOS में 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क देगा, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और MT&AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी आएगी लेकिन इसमें पावर और टॉर्क में थोड़ा फेरबदल होगा। कार का इंजन पहले वाले मॉडल में भी लगा हुआ था जोकि परफॉरमेंस के मामले में काफी पसंद किया था। नए मॉडल की कीमत 30-40 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Published on:
09 Jan 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
