2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से ज्यादा पावरफुल होकर आई Maruti Super Carry, सेफ्टी फीचर्स के साथ जानिये कीमत

Super Carry: नई Super Carry अपग्रेडेड 1.2 लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 80.7PS की पावर 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई सुपर कैरी को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

2 min read
Google source verification
super_carry.jpg

Maruti Suzuki Super Carry: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई पावरफुल Super Carry को लॉन्च कर दिया है। अब यह मॉडल पहले की तुलना में बेहतर हुई है। अब यह आपको ज्यादा माइलेज ऑफर देगी। इतना ही नहीं इसमें अब आपको ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। यह मॉडल 4 वेरिएंट में आई है। कीमत की बात करें तो Gasoline Deck वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है, Gasoline Cab Chassis वेरिएंट की कीमत 5.15 लाख (एक्स शोरूम) रुपये, CNG Deck वेरिएंट की कीमत 6.30 लाख (एक्स शोरूम) रुपये और CNG Cab Chassis वेरिएंट की कीमत 6.15 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है। सुपर कैरी एक हल्के कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट में आती है।



कंपनी ने क्या कहा:

नई सुपर कैरी लॉन्च करते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ऐसे उत्पादों को पेश करने में भरोसा रखती है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा हों। साल 2016 में लॉन्च होने के बाद से इसकी 1.5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। सुपर कैरी को 270 से ज्यादा शहरों में फैले मारुति सुजुकी के 370 से ज्यादा कॉमर्शियल आउटलेट पर बेचा जाता है।



इंजन और पावर:

बात करें इंजन की तो नई Super Carry अपग्रेडेड 1.2 लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 80.7PS की पावर 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई सुपर कैरी को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। सुपर कैरी एस-सीएनजी वेरिएंट 5 लीटर आपातकालीन पेट्रोल टैंक के साथ आता है। परफॉरमेंस के मामले यह बेहतर है। नया इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम भी दिया गया है।



फीचर्स की लम्बी लिस्ट:

बात करें तो फीचर्स की तो नई Super Carry में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फ्रंट Disc ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें मिलने वाला स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को बेहतर बनाता है। इसमें कार जैसे स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसके आकर्षण को बढ़ाता है। इतना ही नहीं नई सुपर कैरी ड्राइविंग और यात्रा के बीच में ब्रेक के दौरान बेहतर आराम के लिए फ्लैट सीट डिजाइन के साथ है।

यह भी पढ़ें: फिर महंगी हुई टाटा मोटर्स की कारें Nexon समेत इन कारों को खरीदने के लिए जेब होगी ढीली