
2023 Volkswagen Tiguan अब नए RDE उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट होकर लॉन्च हो गई है। इतना ही नहीं इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। लेकिन नई Tiguan की कीमत इसके पुराने मॉडल की कीमत की तुलना में 50,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने नई Tiguan को 34.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है।
नई Tiguan में एक वायरलेस मोबाइल चार्जर के साथ नए ड्यूल-टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर दिया गया है जिससे यह और बेहतर नज़र आती है और अधिक प्रीमियम भी लगती है। इसके अलावा कंपनी ने नए मॉडल में 'पार्क असिस्ट' फीचर को शामिल किया है , जो एक ADAS लेवल-1 सेफ्टी फीचर है। ये स्टीयरिंग को कण्ट्रोल करेगा और आपको एक बटन प्रेस करते ही पार्किंग के दौरान मदद करेगा।
इंजन और पावर:
बात करें इंजन की तो नई Tiguan के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने नई Tiguan को सिर्फ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। यह इंजन 190 PS की अधिकतम पावर और 32NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4MOTION सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजने के लिए 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स:
|
नई Tiguan में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है, इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ESC, एंटी-स्लिप रेगुलेशन (ASR), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDL), रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर,और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं। साथ ही कार में डिसेंट कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, एक्टिव TPMS, रियर में तीन हेड-रेस्ट, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम दिए गए हैं।
Volkswagen Tiguan सबसे सेफ SUV में शामिल है, इसका डिजाइन और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी इम्प्रेस करती हैं। नई Tiguan में आपको न सिर्फ अच्छा स्पेस मिल जाता है बल्कि यह सिटी ड्राइव से लेकर लंबी दूरी के लिए भी आदर्श सवारी साबित होती है। अगर आप एक हाई क्वालिटी कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस नए मॉडल को खरीद सकते हैं।
Published on:
18 May 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
