
नई दिल्ली:Maruti Suzuki Alto K10 - देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ऊपर नाम मारुति की ऑल्टो का आता है। 998 CC इंजन से लैस ये कार 58.3bhp की पॉवर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ऑप्शनस में मिलती है। इसकी पॉपुलरैरिटी की सबसे बड़ी वजह इसका किफायती होना है। एक लीटर में ये कार 23-32 किमी चल सकती है। अपने बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से ये कार मैट्रो सिटीज ही नहीं बल्कि देश के दूरदराज के गांवों में भी काफी सक्सेस है। इस कार की कीमत 3.66 लाख रूपए से शुरू होती है।
रेनॉल्ट क्विड ( renault kwid ) - इंजन और पावर की बात की जाए तो रेनॉल्ट क्विड में 799 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 53 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 25 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.76 लाख रुपये है।
डैटसन रेडी गो ( Datsun redi Go ) - इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 799cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 1 लीटर में 22 किमी की दूरी तय कर सकती है। डैटसन रेडी गो कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो ऑप्शन्स में मिलती है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.95 लाख रुपये है।
Published on:
17 Aug 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
