
Cheapest CNG Cars: भारत में CNG कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां बाब तेजी से इस सेगमेंट पर काम कर रही हैं। लगातर नए-नए काफी शानदार मॉडल आ रहे हैं। अगर आप रोजाना अपनी कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे और जो दूरी है वो 50km या इससे ज्यादा है तो फिर आपके CNG कार ही सही विकप्ल है।
इस समय देश मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल उपलब्ध हैं। मारुति की ये CNG कारें न सिर्फ कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में अव्वल हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। यहां हम आपको कुछ किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लियें सही ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
Maruti Suzuki Alto 800 CNG
मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Celerio CNG
नए अवतार में आने के बाद मारुति Celerio ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। यह कार हाल ही में CNG किट के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki WagonR CNG
फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Tata Tiago iCNG
टाटा मोटर्स की टियागो iCNG एक बेहद किफायती CNG कार है, यह अपने सेगमेंट की पहली कार हैजोकि डायरेक्ट CNG मोड पर स्टार्ट होती है। यह फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर Revotron इंजन के साथ आती है जोकि 73 PS की पावर देता है। Tiago iCNG की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है। ARAI के हिसाब से यह कार एक किलो CNG में 26.49 किलोमीटर की माइलेज देगी।a
Updated on:
09 Nov 2022 12:53 pm
Published on:
09 Nov 2022 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
