
5 Cars In Highest Demand In Dec 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी देखने को मिली है। इससे भारत में पिछले कुछ समय से ऑटोमोबाइल मार्केट में धीमी गति देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद भी देश में कुछ गाड़ियां ऐसी है जिनकी अभी भी मार्केट में धूम है। लेकिन जो बात हैरान करने वाली है, वो यह है कि इन गाड़ियों में एक भी मॉडल देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) से नहीं है।
आइए एक नज़र डालते है कि दिसंबर 2021 में किन गाड़ियों की भारत में सबसे ज़्यादा डिमांड हैं।
1. Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 की भारतीय मार्केट में दिसंबर 2021 में सबसे ज़्यादा डिमांड है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, रियर पार्किंग सेंसर, नैविगेशन सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलते हैं। साथ ही इस कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन के ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत: 12.49 लाख रुपये।
2. Tata Punch
Tata Punch भारतीय मार्केट में दिसंबर 2021 में डिमांड के मामले में दूसरे नंबर पर है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, हीटर, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट फॉग लाइट्स, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फ्रंट यूएसबी पोर्ट, कीलैस एंट्री, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलते हैं। साथ ही इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत: 5.48 लाख रुपये।
यह भी पढ़ें - सावधान! खरीदने जा रहे हैं अपनी पहली कार तो न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान
3. Hyundai Creta
Hyundai Creta भारतीय मार्केट में दिसंबर 2021 में डिमांड के मामले में तीसरे नंबर पर है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, फाइंड माय कार लोकेशन, नैविगेशन सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलते हैं। साथ ही इस कार में 1.3 लीटर और 1.5 पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 7-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत: 10.16 लाख रुपये।
4. Kia Sonet
Kia Sonet भारतीय मार्केट में दिसंबर 2021 में डिमांड के मामले में चौथे नंबर पर है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, वॉइस कंट्रोल, कीलैस एंट्री, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलते हैं। साथ ही इस कार में 1.0 लीटर और 1.2 पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत: 6.89 लाख रुपये।
यह भी पढ़ें - Maruti को टक्कर देने आ रही हैं Hyundai की ये शानदार गाड़ियां, हर सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला
5. Toyota Fortuner
Toyota Fortuner भारतीय मार्केट में दिसंबर 2021 में डिमांड के मामले में पांचवें नंबर पर है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, फाइंड माय कार लोकेशन और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलते हैं। साथ ही इस कार में 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 डीज़ल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
शुरुआती कीमत: 30.73 लाख रुपये।
Published on:
27 Dec 2021 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
