
Driving on highway
हाईवे पर ड्राइव करना लोग नॉर्मल रोडस की तुलना में ज़्यादा पसंद करते हैं। नॉर्मल रोडस पर ज़्यादा ट्रैफिक मिलता है और हाईवे पर अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक। हाईवे की कंडीशन भी सामान्य तौर पर नॉर्मल रोड्स से बेहतर होती है। इससे लोग हाईवे पर ज़्यादा आराम से ड्राइव कर सकते हैं। इस बात को देखते हुए कई लोग तेज़ स्पीड में भी कार ड्राइव करते हैं। पर हाईवे पर कम ट्रैफिक होने के बावजूद जोखिम रहता है। ज़रा सी गलती करने पर एक्सीडेंट की रिस्क भी रहती है। ऐसे में कार ड्राइव करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन 5 बातों का रखें ध्यान
हाईवे पर कार ड्राइव करते समय इन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे परेशानी से बचा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 ज़रूरी बातों पर।
1. लेन अनुशासन का रखें ध्यान
हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान अपनी लेन में बने रहना बहुत ज़रूरी है। अगर स्पीड कम करने या ओवरटेक करने के लिए लेन बदलना ज़रूरी है, तो इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। इससे परेशानी से बचा जा सकता है।
2. ओवरस्पीडिंग न करें
हाईवे पर ड्राइविंग करते समय अपनी कार को हमेशा ज़रूरत की स्पीड में ही ड्राइव करना चाहिए। ओवर स्पीडिंग से बचना चाहिए। इससे परेशानी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- MBA Chai Wala ने खुद को गिफ्ट की 90 लाख की Mercedes SUV, जानिए क्या है इस लग्ज़री कार की खासियत
3. रियर-व्यू मिरर का करें इस्तेमाल
हाईवे पर ड्राइविंग के समय कार के रियर-व्यू मिरर का सही से इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पीछे से आने वाले व्हीकल्स का पता चलता है और इसके हिसाब से ड्राइविंग में सुविधा मिलती है। साथ ही परेशानी से भी बचा जा सकता है।
4. ड्राइविंग पर फोकस बनाए रखें
हाईवे पर ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग पर ही फोकस रखना बहुत ज़रूरी है। ऐसे में चैटिंग, फोन पर बात करना और इस तरह की दूसरी चीज़ों से बचना चाहिए। इससे परेशानी से बचा जा सकता है।
5. अचानक फैसले न लें
हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान कभी भी अचानक से ब्रेक लगाना, लेन बदलना जैसे फैसले नहीं लेने चाहिए। ऐसा करके भी परेशानी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- पठान की कामयाबी के बाद John Abraham ने खुद को गिफ्ट की नई Suzuki Hayabusa, जानिए क्या है इस बाइक में स्पेशल
Published on:
17 Feb 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
