10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की अच्छी कीमत चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन 6 बातों को नजरंदाज

हर कोई चाहता है कि उसकी कार की उसे अच्छी से अच्छी कीमत मिले, लेकिन कार की कीमत कितनी मिलेगी ये कई बातों पर निर्भर होता है।

2 min read
Google source verification
car sale

कार की अच्छी कीमत चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन 6 बातों को नजरंदाज

नई दिल्ली : कार खरीदना जितना आसान होता है बेचना उतना ही झंझट का काम होता है।हर कोई चाहता है कि कार की ज्यादा से ज्यादा कीमत मिले लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होेता क्योंकि कई सारी चीजें होती है जो आपकी कार की कीमत घटा देती है भले ही कार कितनी भी अच्छी कंडीशन में हो। ऐसे में इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए जो आपकी कार की कीमत को घटा सकते हैं।

ब्रांड

कार के ब्रांड और रीसेल वैल्यू का डायरेक्ट कनेक्शन होते हैं। अगर आपकी कार किसी ऐसे ब्रांड की है जो कम लोग इस्तेमाल करते हैं तो उसकी रीसेल वैल्यू कम मिलती है। इसीलिए हमेशा ऐसी कार लेनी जिसकी ब्रांड वैल्यू अच्छी हो।

कलर

जी हां आपकी कार का रंग भी आपकी कार की रीसेल वैल्यू डिसाइड करता है।अगर आपकी कार नार्मल कलर्स की है तो उसके लिए आपको ढेरों खरीदार मिल जाते हैं लेकिन अगर आपकी कार लाउड कलर्स जैसे पीली, हरी कारों की कीमत थोड़ी कम ही मिलती है।

खराब सर्विस रिकॉर्ड

अगर आपकी कार का मेंटीनेंस कास्ट ज्यादा है, तो भी आपको कार बेचते समय कीमतों के लिए झंझट उठाने पड़ते हैं। इसीलिए अपनी कार के लिए अच्छा सर्विस सेंटर चुनेें।

इंश्योरेस कवर

अगर आपकी कार का इंश्योरेंस सस्ता है तो भले ही आप उस वक्त कुछ रूपए बचा लें लेकिन इससे आपकी कार की रीसेल वैल्यू घट जाती है।इसीलिए आप हमेशा कार के लिए अच्छा इंश्योरेस कवर लें।

एक्सटेंडेड वारंटी

अगर आपकी कार वारंटी पीरियड में होती है तो आपको कार की ज्यादा कीमत मिलती है लेकिन अगर वारंटी एक्सपायर हो तो इसी कार के लिए कस्टमर्स ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है।

मोडिफिकेशन

हो सकता है आपने अपनी कार पर हजारों रू खर्च करके उसे मोडिफाई कराया हो लेकिन आपकी पसंद किसी और को अच्छी लगे जरूरी तो नहीं इसलिए अक्सर मोडिफाइड कारों की कीमत घट जाती है।