12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार फीचर्स वाली मारूति की इस कार पर मिल रहा है 60000 का डिस्काउंट, 1 लीटर में चलती है 31 किलोमीटर

सके अलावा कार की मेंटीनेंस कॉस्ट इसका एक प्लस फैक्टर है। इस कार की पहली 8 सर्विसेज पर लगभग 18-20 हजार रुपये का खर्चा आता है।

2 min read
Google source verification
celerio dashboard

शानदार फीचर्स वाली मारूति की इस कार पर मिल रहा है 60000 का डिस्काउंट, 1 लीटर में चलती है 31 किलोमीटर

नई दिल्ली: कार और पैसों का रिश्ता बहुत गहरा होता है आप जितना ज्यादा पैसा खर्च करेंगे उतनी अच्छी कार मिलेगी लेकिन अगर आपको छोटी कार की कीमत में बड़ी और महंगी लग्जरी कार मिल जाए तो। जी हां चौंकिए नहीं क्योंकि मारूति अपने कस्टमर्स को रिझाने के लिए अपनी कई कारों पर भारी छूट दे रही है और हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो है celerio। मारुति अपनी Celerio पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 60000 रूपए का डिस्काउंट दे रही है।

इस सिस्टम से मिनटों में चार्ज होगी कार, 200किमी का मिलेगा माइलेज

ये है पूरा ऑफर-इस कार पर कंपनी पूरे 60000का डिस्काउंट दे रही है। इस कार के मैनुअल पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर पूरे 25000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है वहीं ऑटोमैटिक वर्जन पर 30000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इस कार के साथ एक्सचेंज ऑफर भी है जो मैनुअल कार पर 25000 और ऑटोमैटिक पर 30000का है अगर कार 7 साल से ज्यादा पुरानी नहीं है तो।

इस कार को खरीदने के लिए डिस्काउंट के अलावा और भी कई कारण है । तो चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

पॉवर और स्पेसीफिकेशन-मारूति क 5 सीटर इस कार में 998 cc का इंजन लगा है जो कि 67.04 bhp की पॉवर और 99 nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 23-31 किलोमीटर तक जाता है जो कि आपकी ड्राइविंग स्किल्स पर निर्भर करेगा। cng वेरिएंट का माइलेज सामान्य तौर पर 31 किमी आता है।

इसके अलावा कार की मेंटीनेंस कॉस्ट इसका एक प्लस फैक्टर है। इस कार की पहली 8 सर्विसेज पर लगभग 18-20 हजार रुपये का खर्चा आता है। जो कि बेहद किफायती है।

फीचर्स- पॉवर विंडो, व्हील कवर, एसी , सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर वाली इस कार में ड्राइवर की सुरक्षा के लिए एयर बैग की फैसिलिटी भी है।

कीमत- 4.27 लाख रूपए से शुरू होती है।