
पुरानी हो चुकी कार का AC भी देगा बिल्कुल नई जैसी कूलिंग, ये हैं खास तरकीब...
कार के अंदर एसी बहुत ज्यादा जरूरी होता है और खासतौर पर गर्मी के समय में बिना एसी के इंसान कार में सफर ही नहीं कर सकता है। जो लोग कार में सफर करते हैं वो जानते हैं कि एसी खराब हो जाने पर कार में गर्मी से कितना बुरा हाल हो जाता है। कार जैसे-जैसे पुरानी होने लगती है वैसे-वैसे कार का एसी काम करना बंद कर देता है। हम आपको पुरानी कार के एसी से नई जैसी कूलिंग प्राप्त करने के लिए कुछ तरकीब बता रहे हैं।
अगर आपकी कार धूप में या किसी गर्म स्थान पर पार्क की हुई है तो कार के अंदर से चारों शीशे खोलकर गर्म हवा को बाहर निकालिए और उसके बाद एसी को ऑन कीजिए गर्मी के मौसम में कार के अंदर एसी चाहे कितनी भी तेज क्यों न चल रहा हो, लेकिन बाहर से आने वाली धूप कूलिंग को कम कर देती है। इसलिए गर्मी के मौस में सन वाइजर का इस्तेमाल जरूर कीजिए।
जब कार में एसी चल रहा है तो उस दौरान फ्रेश एयर को बंद कर दें। कार में हवा के लिए दो बटन होते हैं पहला ताजी हवा और दूसरी कार के अंदर की हवा के लिए। जब गर्मी का मौसम तो बाहर से आने वाली हवा भी गर्म होगी, इसलिए कार के अंदर की हवा का ही इस्तेमाल करें। कार में जहां पर भी एसी से हवा आने की जगहें हैं, उन्हें ठीक से साफ कर दें। कई बार क्या होता है कि धूल-मिट्टी जमा हो जाती है जिसकी वजह से एसी की ठंडी हवा ढीक से आ नहीं पाती है।
गर्मियों के मौसम में कार में एसी चलाते वक्त विंडो को बिल्कुल बंद रखना चाहिए। एसी की नियमित रूप से सर्विस कराते रहे हैं और कार का ठीक से ख्याल रखने पर कार का एसी बिल्कुल ठीक रहेगा।
Published on:
30 Sept 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
