
इस एक्टर ने खरीदा है विजय माल्या का बंगला, चलाता है एक से बढ़कर एक कारें
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर, प्रोड्यूसर और एक सफल बिजनेसमैन सचिन जोशी का आज जन्मदिन है। बता दें कि 34 साल के सचिन जोशी वही शख्स हैं जिन्होंने भारत में भगौड़ा घोषित किए जा चुके लिकर किंग विजय माल्या का बंगला खरीद लिया था। इसके अलावा सचिन ने अज़ान, जैकपॉट और वीरप्पन जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया है। सचिन जोशी शाही जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं और उसका सबूत हैं उनके गैराज में खड़ी एक से बढ़कर एक कारें जो बेहद महंगी हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी महंगी कारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो शायद टॉप स्टार्स के पास भी नहीं होंगी।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी: बेंटले की इस कार 3993 CC, 4 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 इंजन लगा हुआ, यह एक बेहद ताकतवर और खूबसूरत कार है जिसे खरीदने के लिए आपको 3.86 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे।
लैम्बोर्गिनी गैलार्डो: इस कार में 5204 CC का इंजन लगा हुआ है जो इसे जबरदस्त ताकत और स्पीड देता है। इस कार में 5.2 लीटर का 40V V10 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 से 3 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे।
ऑडी ए-8: इस कार में 6299 CC का इंजन लगा हुआ है। यह कार बेहद ही स्टाइलिश और क्लासी है। इस कार में 6.3 लीटर 493.5bhp 48V W टाइप पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 से 9 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे।
हौंडा सीआरवी: हौंडा की सीआरवी में 2354 CC का इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 2.4 लीटर 187.4bhp 16V i-VTEC का है। इस कार की कीमत 21.54 से 26.69 लाख रुपये तक जाती है।
Published on:
07 Aug 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
