
मानसून में आपकी कार को नहीं होगा कोई खतरा, यहां से मात्र 2,999 रुपये में करवाएं ये खास कोटिंग
किसी भी कार को ठीक रखने के लिए उसकी नियमित रूप से सर्विस करवाते रहना चाहिए। मानसून के मौसम में कार का खास ख्याल रखना बहुत ज्यादा जूररी अगर आपके पास कोई कार है तो आप उसे ठीक रखने के लिए नियमित रूप से सर्विस करवाते होंगे और आपको पता होगा कि सर्विस में कितने रुपये खर्च होते हैं। अगर हम आपसे कहें कि आपकी कार की एंटी रस्ट कोटिंग सिर्फ 2,999 रुपये में हो सकती है तो आपको इस बात पर शायद यकीन न हो, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। आइए जानते हैं किस जगह से आपक मात्र 2,999 रुपये में अपनी कार की सर्विस करवा सकते हैं।
ड्रूम (Droom) जो कि एक यूज्ड ऑटोमोबाइल साइट है, यहां पर मानसून में ऑफर के तहत गो मैकेनिक और कारपैथी से कार की सर्विस मात्र 2,999 रुपये में करवा सकते हैं। इस मानसून सर्विस पैकेज की शुरुआत (Anti Rust Coating) 2,999 से 6,000 रुपये तक है। ये वाहन के आकार से हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।
सर्विस पैकेज में कार का फुल चेक अप किया जाता है। मानसून में कार की नीचली बॉडी पर पानी लग जाता है, जिससे जंग लगने का खतरा बना रहता है। नीचे की बॉडी पर एंटी-रस्ट कोटिंग की जाती है ताकि बॉडी सुरक्षित रहे।
अगर कार की सर्विस करवाना चाहते हैं तो आप ड्रूम की साइट पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं। उसके बाद फोन कॉल पर सर्विस का दिन और समय शेड्यूल कर सकते हैं। इसी के साथ को फ्री में पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा भी शामिल है। कार ले जाने के बाद सिर्फ 3 घंटे में ही कार की सर्विस कर दी जाएगी और उसके बाद कार को घर पर खुद ड्रॉप कर दिया जाएगा।
आप ड्रूम साइट पर कार को सर्विस पर देने से पहले पूरी तरह इसके नियम और शर्तों की जानकारी पढ़ लीजिए। बाजार में शायद ही इससे कम कीमत में कोई और डीलर कार की सर्विस कर सकता है।
Updated on:
03 Aug 2018 10:42 am
Published on:
03 Aug 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
