
प्रतिकात्मक तस्वीर: Ajay Devgn During Mahindra Truck TV Shoot
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन का गुस्से का डर है। जी हां, आनंद महिंद्रा ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर इस बात की तस्दीक की है। कंपनी के ट्रक के कमर्शियल शूट (विज्ञापन की शूटिंग) के दौरान अजय देवगन को गुस्सा आ गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया है। तो आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-
दरअसल, ये कोई गंभीर मामला नहीं है, बल्कि एक तरह का मजाक है। आनंद महिंद्रा हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने रोचक पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होनें महिंद्रा ट्रक के कमर्शियल शूट के समय का एक शार्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें अजय देवगन नाराज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अजय देवगन बार-बार स्क्रिप्ट बदलने से खफा हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि, “ये बार-बार स्क्रिप्ट क्यों बदल रहे हो... फिर बैकग्राउंड से एक लड़की की आवाज आती है जो कहती है, बार-बार नहीं सर, सिर्फ चार बार।” इसके बाद वीडियो के अंत में एक टेक्स्ट लिखा जाता है देखते रहिए।
यह भी पढें: Alto के बजाय लोग जमकर खरीद रहे हैं ये किफायती कार! देती है 32Km का माइलेज
इसी वीडियो को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने Twitter पर अपने पोस्ट में लिखा है कि, “मुझे बताया गया कि महिंद्रा ट्रक के फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन अपना आपा खो बैठें। इससे पहले कि वह हमारा एक ट्रक लेकर मेरे पीछे आएं, मैं शहर छोड़ दूं ...” आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि, “वह दो ट्रकों में आएंगे। मुझे लगता है कि आप उनके स्टंट के बारे में नहीं जानते हैं।” बता दें कि, अजय देवगन इंडस्ट्री में अपने स्टंट और बेहतर अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होनें अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे पर दो बाइक पर खड़े होकर एक स्टंट सीन दिया था, जो कि दर्शकों के बीच आज भी उतना ही मशहूर है। इस वीडियो के अंत में लिखा गया है कि, देखते रहिए...। इससे ये साफ है कि आगे कुछ बहुत रोचक सामने आने वाला है।
Updated on:
14 Feb 2022 02:33 pm
Published on:
14 Feb 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
