
इंसान नहीं रोबोट चलाएंगे टैक्सी, 2020 में रोबोट टैक्सी लाने का एलन मस्क का दावा
नई दिल्ली: टेस्ला (tesla) के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि अगले साल यानि 2020 में वो रोबोट टैक्सी लॉन्च करेंगे। इतना ही नहीं लॉन्चिंग के महज एक साल के अंदर लाखों ऐसी टैक्सियां अमेरिका की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। ये बात एलन मस्क ने वर्ल्ड ऑटोनॉमी डे पर साझा की ।
अपने विजन के बारे में बताते हुए मस्क ने इस टैक्सी रोबोट के बारे में विस्तार से बताया उनका कहना है कि ये सेल्फ ड्राइविंग कारें 10 लाख मील तक चल सकेंगी। सबसे खास बात ये हैं सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर से चलने वाली इन कारों को मेंटेनेंस की जरूरत नहीं के बराबर होगी। साथ ही रोबोट टैक्सी अपने आप न सिर्फ पार्क हो जाएगी बल्कि इनका चार्जिंग सिस्टम भी ऑटोमैटिक होगा।
यानि न सिर्फ ड्राइवरों के साथ माथा पच्ची से फुर्सत होगी बल्कि इन कारों की टेक केयर भी अपने आप ही हो जाएगी।
इस टैक्सी में सैमसंग की माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इतनी सारी डीटेल शेयर करने के बावजूद इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Published on:
25 Apr 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
