
बारिश के दौरान नहीं बंद होगी आपकी कार, हमेशा फॉलो करें ये बातें
नई दिल्ली: देश के तमाम हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है जिसकी वजह से जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। बता दें कि बारिश की वजह से तमाम जगहों पर सड़कें पानी में डूब गयी हैं ऐसे में लंबा जाम लग गया है। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत कार चालकों को ही होती हैं ऐसे में आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बारिश में फंसने से बच सकते हैं।
जलभराव से दूर पार्क करें कार
अगर बारिश का पानी रास्ते में कहीं भरा हुआ है तो कभी भी अपनी कार वहां पार्क ना करें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी कार के अंदर पानी आ सकता है जिसकी वजह से आप बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं।
गियर ना बढ़ाएं
अगर आप जलभराव के बीच से अपनी कार को निकाल रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अपनी कार को पहले गियर से आगे ना बढ़ाएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी कार बंद नहीं पड़ेगी साथ ही ये आसानी से जलभराव में से निकल जाएगी।
पानी में नहीं स्टार्ट करें अपनी कार
अगर आपकी कार जलभराव के बीच में फंसकर बंद हो गयी है तो कभी भी इसे स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। दरअसल ऐसा करने से आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि जब आप पानी में होते हैं तो ऐसे में कार स्टार्ट करने पर इंजन में पानी जा सकता है।
Published on:
26 Jul 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
