
सड़क पर कितनी भी हो फिसलन डिसबैलेंस नहीं होगी आपकी कार, बस दबाना होगा ये छोटा सा बटन
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में कार या बाइक चलाना बेहद मुश्किल का काम होता है। कभी विंड स्क्रीन धुंधली तो कभी सड़क पर भरा पानी और कई बार तो सड़क पर पानी न हो लेकिन वो इतनी फिसलन भरी होती है कि टायर अपने आप फिसलने लगते हैं। ऐसे हालात में कई बार अच्छी ड्राइविंग करने वाले भी लड़खड़ा जाते हैं, लेकिन अगर कभी ऐसे हालात बने तो आपकी कार में लगा एक छोटा सा बटन न सिर्फ आपकी कार को बैलेंस में ले आएगा बल्कि आपकी कार को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होने देगा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं कार और बाइक में आने वाले एंटीब्रेकिंग सिस्टम यानि ABS की। हालांकि ये फीचर अभी सभी कारों में नहीं आता लेकिन आज के वक्त यानि बारिश के मौसम में किसी वरदान से कम नहीं है ये फीचर।
ड्राइविंग में ब्रेक्स का क्या इंपार्टेंस होती है ये बताने की जरूरत नहीं है लेकिन ABS नॉर्मल ब्रेक से बेहद अलग होता है। ब्रेक पहले से लगाना हो उस वक्त तो कंवेशनल ब्रेक सही होते है। ऐसे टाइम पर कार में लगा एबीएस एक्टीवेट भी नहीं होता लेकिन जब अचानक से ब्रेक मारने हो तो abs बटन दबाते ही ये सिस्टम एक्टीवेट हो जाता है। इसके एक्टीवेट होते ही कार का बैलेंस झटके से कंट्रोल हो जाता है और बेकाबू हालात पर काबू पा लिया जाता है।
ABS का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके एक्टीवेट होने पर आप ब्रेक और स्टीयरिंग एक साथ यूज कर सकते हैं। जबकि कंवेंशनल ब्रेक में ब्रेक लगाते ही ड्राइविंग व्हील भी रूक जाता है।इस तरह के हालात में काबू पाना बेहद मुश्किल होता है।यही वजह है कि बारिश के मौसम में जब सड़कें बेहद खतरनाक होती है तब abs बेहद काम का होता है।
Published on:
20 Jul 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
