
हर कार में होने चाहिए ये फीचर्स नहीं तो एक्सीडेंट के वक्त होगा जान बचाना मुश्किल
नई दिल्ली: लोग जब भी नई कार खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका लुक्स और माइलेज देखते हैं, इसके बाद अगर किसी चीज पर उनका ध्यान जाता है तो वो है कार की कीमत, इन तीन चीजों के अलावा लोग और किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको कार में सेफ्टी फीचर्स ना हो तो एक्सीडेंट के समय आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपकी जान पर भी संकट आ सकता है, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बगैर कार में बैठना खतरे से खाली नहीं है।
पार्किंग सेंसर: आज से कुछ साल पहले लोग पीछे देखकर ही अपनी कार को बाइक करते थे लेकिन अब नई कारों में पार्किंग कैमरा लगा होता है जिससे आप कार के अंदर बैठकर ही जान सकते हैं कि पीछे कोई कार है या नहीं। इस कैमरे से आपकी कार किसी दूसरी कार से टकराने से बच जाएगी।
एबीएस सिस्टम: अगर आप नहीं कार खरीदने का मन बना रहा हैं तो ABS वाली ही कार खरीदें। ABS की वजह से आपकी कार तेज रफ़्तार में नियंत्रण में चलती है और तेज ब्रेक लगाने पर भी कार बिना फिसले कंट्रोल हो जाती है।
एयर बैग: आजकल लगभग सभी कारों में एयर बैग दिए जाते हैं जिससे एक्सीडेंट की स्थिति में आप पूरी तरह से सुरक्षित रहे और आपको चोट ना आए। एक्सीडेंट के समय ये एयर बैग खुल जाते हैं और आपको चोट नहीं आती है।
हेड रिस्ट्रेन्ट्स: सीट लगे हुए हेड रिस्ट्रेन्ट्स आपकी गर्दन को चोट लगने से बचाते हैं, ये आपकी गर्दन को सेफ पोजीशन में रखती है और आप सुरक्षित रहते हैं।
Published on:
23 Aug 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
