10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर क्योंकि ये कंपनी दे रही है 1.5 लाख तक की छूट

बजट के चलते कई बार कार का सपना टालना पड़ता है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल ठीक समय है क्योंकि होंडा कंपनी।

2 min read
Google source verification
honda cars

नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर क्योंकि ये कंपनी दे रही है 1.5 लाख तक की छूट

नई दिल्ली: अगर आप भी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि होंडा अपनी गाड़ियों पर एक -2 हजार नहीं बल्कि पूरे 1.5 लाख तक की छूट दे रहा है।इस ऑफर के तहत कंपनी फ्री इंश्योरेंस, कैश डिस्काउंट और कार्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट की बात करें तो एकॉर्ड और अमेज पर ये डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।अब चलिए आपको बताते हैं कि ये ऑफर किन किन गाड़ियों पर मिल रहा है।

Honda Brio

मोटर इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर (MISP) के अंतर्गत MY2018 वर्जन्स का 1 रुपये में इंश्योरेंस और MY2017 हैचबैक्स पर 23,000 रुपये का फायदा।

ये 30 रू की डिवाइस लगाकर अपनी बाइक को बनाएं ऑटोमैटिक, खतरनाक रास्तों पर ही रखेगी सेफ

Honda Jazz

जैज की पेट्रोल गाड़ियों पर 2018 की गाड़ियों पर 15000 रू का डिशकाउंट और 2017 की गाड़ियों पर 46000 रू का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

photo gallery: अंबानी की बेंटले से लेकर अमिताभ की लैंड क्रूजर तक देखें इंडियन सेलेब्स की फेवरेट SUV

वहीं डीजल गाड़ियों में 2018 के मॉडल्स पर 30000 रू और 2017 के मॉडल्स पर 63000 रू की छूट मिल रही है।जैज डीजल SV, V के 2018 वर्जन्स पर 75,000 रुपये का कैश डिसकाउंट और 2017 पर 1.08 लाख का कैश डिस्काउंट। इसके अलावा इनका 1 रुपये में इश्योरेंस भी किया जाएगा।

होंडा सिटी

सिटी के 2017 के मॉडल्स को खरीदने पर 44000 रू की छूट मिल रही है जबकि 2018 के मॉडल्स पर 1 रू में इंश्योरेंस की सुविधा है।

बेहद खतरनाक होती हैं कार की ये एक्सेसरीज, कभी न करें इन्हें खरीदने की गलती

होंडा CR V

होंडा की प्राइम SUV पर सबसे ज्यादा पूरे 1.5 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda BR-V

होंडा BR-V के 2018 के मॉडल्स पर 60000 रू और 2017 के मॉडल्स पर 72 हजार रू का डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda WR-V

इसमें आपको 2018 के मॉडल पर 20,000 तक एक्सचेंज बोनस और 2017 में बनी कारों पर 44,000 रुपये तक का फायदा। इसके अलावा मिलेगा इंश्योरेंस में 50 फीसदी की छूट मिल रही है।