30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

62 साल पहले 12,421 रुपये में आती थी Jeep! जानिए क्यों Anand Mahindra ने कहा, ‘इस कीमत में खरीद सकते हैं दस Thar’

Anand Mahindra ने Jeep का कीमत घटाने वाला पोस्टर शेयर किया है। जिसमें जीप की नई कीमत 12,421 रुपये बताई गई है, और इस पोस्ट के वायरल होने में कुछ ही समय लगा।

2 min read
Google source verification
anand_mahindra_jeep-amp.png

Jeep Willys

Anand Mahindra : देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहते हैं, और उनकी यह सक्रियता कई लोगों को नौकरी दे चुकी है, तो कई को कार का मालिक बना चुकी है, दरअसल, आपको याद होगा जब भी महिंद्रा किसी के करतब से खुश होते हैं, तो उसे कार उपहार में दे देते हैं। लेकिन आज कार उपहार में देने के लिए नहीं आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर जीप की कीमतों को लेकर चर्चा में हैं।


12 हजार में मिलती थी जीप
दरअसल, उन्होंने हाल ही में Mahindra की Jeep का कीमत घटाने वाला पोस्टर शेयर किया है। जिसमें जीप की नई कीमत 12,421 रुपये बताई गई है, आनंद महिंद्रा ने साल 1960 का एक पोस्टर शेयर किया है, इस पोस्टर में लिखा है- Mahindra & Mahindra अपनी willys model cj3b jeep पर 200 रुपये कम कर रहा है, और अब जीप की नई कीमत 12,421 रुपये हो गई हैं

बोले "कीमत पहले सही दिशा में बढ़ती थी आगे"
इस पोस्टर के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा, “एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है, ने अपने Archives से यह पोस्टर निकाला है। वो पुराने दिन अच्छे थे, जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी।”

इस पोस्ट को शेयर करते ही आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर मजेदार ट्विट आना शुरू हो गए। जिसमें एक ने लिखा कि सर प्लीज मेरे लिए इस कीमत पर ये दो व्हीकल बुक कर लीजिए। हो सके तो लौटा दीजिए बीते हुए प्राइस वाले दिन। खैर, जहां पहले कीमतें 200 रुपये बढ़ती थी, वहीं आज यह आंकड़ा 20,000 से 50,000 के बीच है, लेकिन इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता है, कि महंगाई के साथ लोगों की आमदनी में भी बढ़त हुई है।

इस कीमत पर एक नहीं घर लाएं 10 Thar

बात यहीं खत्म नहीं होती है, इस पोस्ट के बाद आनंद महिंद्रा ने एक दूसरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि, मैं यह सोच रहा हूॅं कि इस कीमत पर आज कौन-सी एक्सेसरीज आप खरीद सकते हैं, और कुछ घंटों बाद उन्होंने Amazon का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि आप 12 हजार की कीमत पर Mahindra Thar के 10 टॉय कार Model खरीद सकते हैं।