
आनंद महिंद्रा ने अपने म्यूजियम के लिए खरीदी रजनीकांत की 'काला' वाली जीप
नई दिल्ली: रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज हो चुकी है। फिल्म हमेशा की तरह रजनीफैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की रिलीज के साथ ही आनंद महिंद्रा की एक साल पुरानी ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है। आपको याद होगा कि कैसे एक साल पहले फिल्म के पोस्टर को देखकर आनंद महिंद्रा ने इस फिल्म में रजनीकांत की सवारी बनी महिंद्रा थार को अपने म्यूजियम में रखने की इच्छा जाहिर की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रजनीकांत के दामाद धनुष ने उन्स फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद थार उन्हें देने की बात कही थी। अब फाइनली जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो महिद्रा थार यानि काला में थलाइवा की सवारी को उनके म्यूजियम के लिए दे दिया गया है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
क्यों खास है महिंद्रा थार-
आपको बता दें कि थार महिंद्रा की पापुलर SUV है और महिंद्रा थार जीप से इंस्पायर्ड है। ऑफ रोड कैपासिटी इसकी खासियत है और एडवेंचप पसंद करने वाले लोग ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इसे आसानी से जरूरत के हिसाब से मोडीफाई कराया जा सकता है।
फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो थार में आपको दो डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं।2.5 डीजल इंजन और 2.6 डीजल इंजन।वहीं इसका माइलेज 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर है, कीमत की बात की जाए तो ये 6.15 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।
पहले भी ले चुके हैं गाड़ियां
ये पहली बार नहीं है कि आनंद महिंद्रा ने अपने म्यूजियम के लिए कोई गाड़ी मांगी है इससे पहले आनंद ने एक ऑटो रिक्शा वाले से गाड़ी मांगी थी क्योंकि उसने अपने रिक्शा के रियर एंड को स्कॉर्पियो से रिप्लेस किया था।महिंद्रा ने इसके बदले रिक्शे वाले को नई स्कॉर्पियो दी थी।
Published on:
08 Jun 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
