27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपल ने ‘Thar’ से लगाएं फेरे, Anand Mahindra ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो, हो रही है जमकर तारीफ

Anand Mahindra आए दिन सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर अपने शानदार पोस्ट के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होनें कंपनी की मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के नए प्रमोशनल वीडियो को शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar_couple_video-amp.jpg

Mahindra Thar Video

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी के प्रमोशन के लिए एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'Twitter' पर साझा किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।


इस प्रमोशनल वीडियो में एक युवक और युवती पहाड़ पर Mahindra Thar एसयूवी ड्राइव कर रहे हैं। पथरीली जमीन पर दौड़ती थार और पहाड़ की चोटी पर धधक रही आग (ज्वालामुखी) किसी मंडप के बीच रखे अग्निकुंड जैसा लगता है। महज़ 1 मिनट की इस छोटी सी लव स्टोरी के बैकग्राउंड में साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म अराधना का मशहूर गीत 'मेरे सपनों की रानी' बज रहा है। वहीं लड़का और लड़की अलग-अलग थार एसयूवी में इस पथरीले रास्ते पर में ज्वालामुखी के चक्कर काट रहे हैं।

यह भी पढें: 3,555 रुपये देकर घर लाएं सबसे सुरक्षित हैचबैक, 64 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा

ये पूरा दृश्य बेहद ही रोमांचकारी है, इसी बीच दोनों की निगाहें चार होती हैं और लड़का और लड़की दोनों गाड़ी से बाहर आते हैं। इसके बाद लड़का घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज करता है। युवती को प्रपोज करते हुए जिस संवाद का इस्तेमाल किया गया है वो इस पूरे वीडियो के राज का फाश करने जैसा है। लड़का अंगुठी आगे करते हुए कहता है कि, 'सोच क्या रही है फेरे तो हो गएं'।


यूजर्स द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं एक यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा है कि, 'मेरे सपनों की थार कब आएगी तू'। बहरहाल, आनंद महिंद्रा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व आनंद महिंद्रा ने एक जुगाड़ जीप के वीडियो को साझा करते हुए, जीप को बनाने वाले को Mahindra Bolero गिफ्ट करने वादा किया था, जिसे पूरा भी कर दिया गया है।