13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन शानदार कारों में चलते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले के पास आज बेहतरीन और लग्जरी कार और एसयूवी मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
Anil Kumble

इन शानदार कारों में चलते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 17 अक्टूबर, को में जन्मे अनिल भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज, कप्तान और कोच रह चुके हैं। अनिल कुंबले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। अपने करियर में 132 टेस्ट मैच और 271 वनडे मैच खेलने वाले महान गेंदबाज अनिल कुंबले के पास बेहतरीन और लग्जरी कार मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- महज 2.95 लाख रुपये में मिल रही है हुंडई i20, जानें पूरा ऑफर

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ( Mercedes-Benz E-class )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3982 सीसी का 8 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 10.98 किमी की माइलेज देती है। 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार 3.4 सिर्फ सेकंड में 0 से 100 किमी की दूरी तय कर लेती है। ये कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- कारों के मामले में धर्मेंद्र से भी आगे हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, इन महंगी कारों के बिना जमीन पर पांव तक नहीं रखतीं

फोर्ड एंडेवर ( Ford Endeavour )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस दमदार और बेहतरीन एसयूवी में 3198 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 470 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 10.91 किमी की माइलेज देती है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।