14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लॉप फिल्मों के बावजूद करोड़ों की कार चलाते हैं अरबाज खान, जीते हैं लग्जरी लाइफ

अरबाज खान की फ्लॉप फिल्मों का असर उनकी शानो-शौकत पर नहीं पड़ा है और वो आज भी एक से बढ़कर एक महंगी कारें चलाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 04, 2018

arbaaz khan car collection

फ्लॉप फिल्मों के बावजूद करोड़ों की कार चलाते हैं अरबाज खान, जीते हैं लग्जरी लाइफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि अरबाज खान आज 51 साल के हो गए हैं। अरबाज खान ने बॉलीवुड में 'प्यार किया तो डरना क्या', 'दबंग' और 'हेलो ब्रदर' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन इतनी फिल्में करने के बावजूद में आज भी वो एक फ्लॉप ही रहे लेकिन अपनी कमजोर फ़िल्मी करियर के बावजूद अरबाज़ एक शाही जिंदगी जीते हैं और इस शाही जिंदगी में अहम भूमिका निभाती हैं उनकी कार, आपको बता दें कि अरबाज खान की फ्लॉप फिल्मों का असर उनकी शानो-शौकत पर नहीं पड़ा है और वो आज भी एक से बढ़कर एक महंगी कारें चलाते हैं। आज इस खबर में हम आपको अरबाज खान की उन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda की इस बेहद सस्ती कार ने Mahindra की कारों को चटाई धूल, ट्रैफिक में चलती है मजे से

टोयोटा लैंड क्रूजर: टोयोटा की इस कार में 4461 सीसी का 8 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 261 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 650 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि अरबाज खान की ये कार 200 km की मैक्सिमम स्पीड तक जा सकती है। यह एक फोर व्हील ड्राइव कार है। इस कार की कीमत 1.58 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) है।

कार के विंड शील्ड पर लग जाए ये चीज तो कभी ना चलाएं वाइपर, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 730 एलडी: इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 261 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 620 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि अरबाज खान की ये कार 250 km की मैक्सिमम स्पीड तक जा सकती है। इस कार की कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) है।