
जब रास्ते में खराब हुई कार तो अटल जी ने किया था ऐसा काम, दंग रह गए थे आसपास के लोग
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी 16 अगस्त, 2018 को ये दुनिया त्याग चुके हैं। अटल जी दुनिया के उन नेताओं में से एक थे, जिनकी छवि बिल्कुल बेदाग है और जिनकी तारीफ विपक्षी दल भी किया करते थे। आज हम यहां ये जानेंगे कि अटल जी के पास कौन-कौन सी कारें थी।
अटल जी के पास शुरुआत में फीएट की कार हुआ करती थी, जिससे वो अक्सर सभाओं में भाषण देने जाया करते थे। एक बार अटल जी जब किसी समारोह में भाषण देने जा रहे थे तो बीच में ही उनकी गाड़ी खराब हो गई थी। उसके बाद अटल जी खुद उतर कर गाड़ी में धक्का लगाने लगे थे। अटल जी के पास बाद में हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर आई।
हिंदुस्तान एंबेसडर (Hindustan Ambassador)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1817 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 13.8 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो कि फ्लोर शिफ्ट से लैस था। एंबेस्डर उस दौर में वो कार हुआ करती थी, जिसे ज्यादातर राजनेताओं के पास और सरकारी अधिकारियों के पास ही देखा जाता था।
हिंदुस्तान एंबेसडर के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज आई।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 326 बीएचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो कि काफी ज्यादा हाइटेक हुआ करता था। ये एक ऑल व्हील ड्राइव थी जो कि प्रति लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है।
Published on:
17 Aug 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
