12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनेवा मोटर शो से पहले audi ने दिखाई अपनी हाइबिर्ड कारों की झलक, जानें क्या है खास

Audi ने दिखाई हाइबिर्ड कारों की झलक 40 किलोमीटर की रेंज है मोटर की

less than 1 minute read
Google source verification
hybrid

जेनेवा मोटर शो से पहले audi ने दिखाई अपनी हाइबिर्ड कारों की झलक, जानें क्या है खास

नई दिल्ली: जेनेवा मोटर शो में अपनी हाइब्रिड कारों को शेकस करने से पहले ही Audi ने अपनी A6, A7, A8, और Q5 के प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। Audi की ये कारे 'TFSI e' बैज से लैस होगी। इन हाइब्रिड कारों में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 40 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

पेट्रोल पंप पर इस तरह लगाया जाता है चूना, होता है भारी नुकसान

कंपनी का कहना है कि इन प्लग-इन हाइब्रिड कारों के लिए इलेक्ट्रिक e-tron की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। खबरों की मानें तो इन प्लग-इन हाइब्रिड की रिजनरेटिंग ब्रेकिंग अधिकतम लोड के तहत 80kW तक की एनर्जी को रिकवर करने में सक्षम होगी। भारत में इन कारों की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Creta और Harrier को धूल चटा देगी Honda की नई SUV, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ

पॉवर- Audi 8 की इन हाइब्रिड कारों में 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन होगा, जो एक सिक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 14.1kWh बैटरी पैक के साथ जुड़ा होगा। इन दोनों मोटर का कम्बाइंड आउटपुट 450hp का पावर और 700Nm टॉर्क होगा। इसके अलावा आउडी A6, A7 और Q5 के प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 300hp पावर और 450Nm टॉर्क वाला कम्बाइंड मोटर होगा।