
B'day Spcl: ह्रितिक से भी ज्यादा महंगी कार चलाते हैं राकेश रोशन, कभी ऑफिस के बाहर हुआ था गोलियों से हमला
नई दिल्ली: आज बीते ज़माने के एक्टर और जाने माने निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन का जन्मदिन है। राकेश रोशन आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। आपको बता दें कि राकेश रोशन ने अपनी ज़िंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब वो बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं।
राकेश रोशन ने अपने बेटे ह्रितिक रोशन को बॉलीवुड में स्थापित करने का भी काम किया है और अब वो भी एक सुपरस्टार बन चुके हैं। आपको बता दें कि राकेश रोशन को कारों का काफी शौक है और आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी एक से बढ़कर एक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऑडी A 8 : ऑडी की इस कार में 2967 CC का इंजन दिया गया है जो 4000 से 4250 rpm पर 246 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2500 rpm 580 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 16.77 Kmpl का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 1.09 से 9.15 करोड़ रुपये होती है।
जगुआर xjl : इस कार में 2993 cc दिया गया है जो 4000 rpm पर 296 bhp की मैक्सिमम पावर और 2000 rpm पर 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की शुरूआती कीमत 1.1 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
ये दोनों ही कारें एक से बढ़कर एक हैं और इनके फीचर्स वाकई में जबरदस्त हैं और आपको भी इन कारों को खरीदना है तो इसके लिए मोती रकम खर्च करनी पड़ेगी। राकेश रोशन इन दोनों ही कारों के मालिक हैं।
Published on:
06 Sept 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
