
Bajaj Chetak
Bajaj Chetak Electric Scooter : दुनिया की सबसे मूल्यवान दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने अपने रेट्रो स्कूटर चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर लोगों को खूब ध्यान आकर्षित किया। लेकिन चेतक मार्केट में ब्रिकी के मामले में कोई खास जगह नहीं बना पाया। फिलहाल प्रत्येक शहर में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए बजाज ने 2022 के पहले 6 हफ्तों में चेतक नेटवर्क को दोगुना करने की घोषणा की है।
2 महीनों तक का वेटिंग पीरियड
जिसके साथ ही अब नई दिल्ली, मुंबई और गोवा को भी चेतक की ब्रिकी करने वाले स्थानों की सूची में शामिल कर लिया है। वर्तमान में इस बेमिसाल, ऑल-मेटल बॉडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 से 8 हफ्तों की प्रतीक्षा अवधि के साथ 20 शहरों में बुक किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इस स्कूटर को लेने के इच्छुक हैं, तो www.chetak.com पर ऑनलाइन जाकर भी चेतक को बुक कर सकते हैं।
8 शहरों से हुई चेतक की शुरुआत
बता दें, बजाज ऑटो ने पिछली बार 2021 के दौरान 8 शहरों में चेतक की बुकिंग खोली थी। 2022 के पहले छह हफ्तों के दौरान चेतक की बुकिंग अन्य 12 शहरों कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझीकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापुसा में खोली गई। वहीं शहरों की इस सूची में दिल्ली और मुंबई का नाम जुड़ जाने के साथ चेतक अब इलेक्ट्रिक वाहनों वाले भारत के दो सबसे बड़े बाजारों में प्रवेश कर गया है।
1 घंटे की चार्जिंग पर मिलती है इतनी रेंज
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 60 मिनट में 25% चार्ज किया जा सकता है, इसके साथ ही 5 घंटे में इसे पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। चेतक एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 90 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड (रिवर्स मोड सहित) उपलब्ध कराएं हैं, जिनकी मदद से राइडर ट्रैफिक में आसानी से इस स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Updated on:
17 Feb 2022 06:51 pm
Published on:
17 Feb 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
