
इस शानदार कार की सवारी करेंगे बिगबी, जन्मदिन पर खरीदी शानदार SUV
नई दिल्ली: बिगबी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 76वां जन्मदिन मनाया है। और अपने जन्मदिन के चंद दिनों के बाद ही उनके गैराज में एक नई धाकड़ suv की एंट्री हुई है। माना जा रहा है कि ये suv बच्चन साहब ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद के लिए ये Lexus lx 570 SUVकार खरीदी है। ऐश्वर्या रॉय बच्चन यानि बच्चन परिवार की बहू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेय़र की गई कुछ तस्वीरों से इसका पता चलता है। ऐश ने अपने अकाउंट पर पिक्चर शेयर की है जिसमें अमिताभ और अभिषेक के साथ आराध्या नई कार लेक्सस एलएक्स 570 में बैठी नजर आ रही हैं। पहली बार अमिताभ के गराज में यह कार देखी गई है, इसलिए माना जा रहा है कि बिग बी के जन्मदिन पर यह नई एसयूवी खरीदी गई है। चलिए आपको बताते हैं कि बच्चन परिवार की इस नई सवारी की कुछ खास बातें-
LX 500 पिछले साल भारत में लॉन्च की गई थी। यह लेक्सस की सबसे दमदार एसयूवी में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.33 करोड़ रुपये है।बच्चन परिवार में एसयूवी खूब पसंद की जाती है। बिग बी के गराज में Toyota Land Cruiser LC200, Range Rover और Mercedes GLS जैसी धांसू एसयूवी शामिल हैं। यह धांसू एसयूवी देखने में भी काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 5,080 mm, चौड़ाई 1,980 mm और ऊंचाई 1,865 mm है। इसका वजन 2,660 किलोग्राम है।
पॉवर और स्पेसीफिकेशन- लेक्सस एलएक्स 570 एसयूवी में टार्बोचार्ज्ड 5.7-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,600 rpm पर 362 Bhp की पावर और 3,200 rpm पर 530 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल वील ड्राइव से लैस किया गया है। Lexus570, 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाईस्पीड 219 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Published on:
16 Oct 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
