
डीजल वेरिएंट में आई BMW की ये शानदार कार, माइलेज में देगी सबको मात
जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई बीएमडब्ल्यू 630 डी ग्रान टूरिज्मो (BMW 630d Gran Turismo) का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। भारत में बीएमडब्ल्यू की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
ये कार लग्जरी लाइन (Luxury Line) और एम-स्पोर्ट (M-Sport) में उपलब्ध होगी। डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आएगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो भारत में किसी भी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। बीएमडब्ल्यू 630 डी ग्रान टूरिज्मो चार अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होगी। इसी के साथ इस लग्जरी कार में रिमोट कंट्रोल पार्किंग सिस्टम, स्मार्ट की सर्विस रिमाइंडर्स, कैबिन टेंप्रेचर, माइलेज रेंज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एम स्पोर्ट ट्रिम
इसके एम स्पोर्ट ट्रिम वेरिएंट में एक्सक्लूसिव मैटेलिक पेंट वर्क दिया जाएगा जो कि कार्बन ब्लैक और ब्लूस्टोन से लैस होगा। इसी के साथ इस कार में स्पोर्टी लुक काफी ज्यादा नजर आता है। इस कार में एयर के लिए ब्लैक फिन्स दिए गए हैं। कार की चाबी और एलॉय व्हील पर 'एम' लोगो है, कार में एक्सक्लूसिव नापा लेदर यूज किया गया है।
लग्जरी लाईन
इसके लग्जरी लाईन वेरिएंट में क्रोम स्टाइल दिया गया है जो कि रियर ऐप्रन, किडनी ग्रिल, टेलपाइप और फ्रंट बंपर पर है, 6 लाइट डिजाइन में एंबियंट लाइटिंग, फाइन वुड इंटीरियर ट्रिम, ऑटोमैटिक रियर सीट्स दी गई हैं। इस कार में पैनोरमा ग्लास रूफ दी गई है जो कि दो हिस्सों में बंटी हुई है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू लग्जरी लाइन ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत लगभग 66.50 लाख रुपये और एम-स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 73.70 लाख रुपये तय की गई है।
Published on:
22 Jun 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
