16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW 7 Series: बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज़ की नई कार भारत में की लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई लग्ज़री कार आज भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी की 7 सीरीज़ की नई कार ने आज लॉन्चिंग के साथ भारत में दस्तक दे दी है। इस कार के साथ बीएमडब्ल्यू भारतीय मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
bmw_new_7_series_car.jpg

BMW 7 Series New Car

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) का जलवा पूरी दुनिया में है। बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों के दुनियाभर में फैन्स की कोई कमी नहीं है। बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों का भारत में भी क्रेज़ कम नहीं है। भारत में लोग बीएमडब्ल्यू की गाड़ियाँ खरीदना अपने स्टेटस को दिखाने का एक तरीका भी मानते हैं। बड़े लेवल पर कंपनी का मार्केट देश में फैला हुआ है और कंपनी इसे और भी फैलाने के लिए समय-समय पर देश में नई गाड़ियाँ लॉन्च करती रहती है। आज शनिवार, 7 जनवरी को कंपनी ने अपनी 7 सीरीज़ (BMW 7 Series) की नई लग्ज़री कार भारत में लॉन्च कर दी है। इस नई लग्ज़री सेडान का इंतज़ार देशभर के कार लवर्स पिछले कुछ समय से कर रहे थे।

शानदार लुक के साथ मिलेंगे मिलेंगे फीचर्स

बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज़ की यह नई कार एक 4 डोर, 4 सीटर सेडान कार है। कंपनी की तरह से कार में स्टाइलिश लुक के साथ बड़े सिग्नेचर किडनी ग्रिल, नए नए रैपअराउंड LED स्प्लिट हेडलैम्प्स और LED टेललैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स और नए फ्रंट एंड रियर बम्पर का इस्तेमाल किया है।

फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री कार में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 31 इंच 8k डिस्प्ले, नया फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्काई रूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ESP, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट ज़ोन और दूसरे कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।


यह भी पढ़ें- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट, जापान को छोड़ा पीछे

दमदार पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू की इस नई लग्ज़री कार में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 376 bhp पावर और 520 Nm टॉर्क मिलता है। यह शानदार लग्ज़री कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 5.4 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च?

BMW की नई 7 सीरीज़ लग्ज़री कार को खरीदने के लिए 1.70 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- Cruise Control फीचर कहीं बन न जाए खतरा, रखें इन बातों का ध्यान