14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW ने ल़ॉन्च किया X1 का पेट्रोल वर्जन, पलक झपकते ही आंखो से होगी गायब

कंपनी का दावा है कि मात्र 7.6 सेकंड में ये कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 224 किमी प्रति घंटा बताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bmw

BMW ने ल़ॉन्च किया X1 का पेट्रोल वर्जन, पलक झपकते ही आंखो से होगी गायब

नई दिल्ली: मशहूर लग्जरी कार कंपनी bmw ने गुरूवार को अपनी bmw X1स्‍पोर्ट्स ऐक्टिविटी वीइकल को पेट्रोल वर्जन में लॉन्‍च किया है। आपको बता दें कि ये कार BS-VI मानकों से लैस इंजन दिया गया है, जो कि अप्रैल 2020 से सभी वाहनों के लिए जरूरी हैं।

BMW X1sDrive20i 2.0 लीटर, फोट सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन स्‍टेप्‍ट्रॉनिक स्‍पोर्ट ऑटोमेटिक डबल क्‍लच ट्रांसमिशन तकनीक पर काम करता है। इसकी मोटर 192पीएस पावर के साथ 280 न्‍यूटर्न मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda City से भी सस्ती कीमत पर यहां मिल रही है Mercedes, मॉडल जानकर तुरंत करेंगे बुक

इस कार को चेन्‍नई में BMW के प्‍लांट में तैयार किया गया है। इस कार के लिए आप आज से की कंपनी के डीलर्स शोरूम पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि मात्र 7.6 सेकंड में ये कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 224 किमी प्रति घंटा बताई गई है।

26 kmpl का माइलेज देती है Ford की ये सस्ती सेडान, फीचर्स में Land Rover को देगी मात

इन फीचर्स से लैस-

इसके अलावा कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लैदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो सर्वोट्रॉनिक स्पीड-सेंसिटिव स्टीयरिंग असिस्टेंस के साथ आता है। प्रिमियम SUV के साथ 16.5 cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो वायरलैस एप्पल कार प्ले, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, BMW ऐप्स, ब्ल्यूटूथ और USB कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में SUV के साथ 6 एयरबैग्स, ABS, ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल और साइड इंपैक्ट प्रोटैक्शन जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इसका मुकाबला मर्सडीज़-बैंज़ GLA, ऑडी Q3 और वॉल्वो XC40 जैसी कारों से होने वाला है।