13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS की ये सस्ती बाइक बनी लोगों की पहली पसंद, 1 लाख से ज्यादा लोग कर रहे हैं सवारी

TVS Apache RTR 160 4V में 4 वाल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिससे राइडर को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है

2 min read
Google source verification
tvs apache

TVS की ये सस्ती बाइक बनी लोगों की पहली पसंद, 1 लाख से ज्यादा लोग कर रहे हैं सवारी

नई दिल्ली: कोई भी प्रोडक्ट लोगों को पसंद आया कि नहीं ये उसकी बिक्री से पता चलता है। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो tvs की Apache RTR 160 4v लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। दरअसल इस बाइक की अब तक 1 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। आपको बता दें कि TVS Apache RTR 160 4V में 4 वाल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिससे राइडर को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक से जुड़ी कुछ बातें जिनकी वजह से ये लोगों को इतना पसंद आ रही है।

यहां Swift की कीमत में मिल रही है skoda की ये धाकड़ suv , जानें क्या है खरीदने का पूरा प्रोसेस

कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट अरुण सिद्धार्थ का कहना है कि, “6 महीने की समय सीमा में TVS Apache RTR 160 4V की एक लाख यूनिट की बिक्री कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है”

Ford ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च की Aspire facelift, ल़न्चिंग के साथ ही डिलीवरी शुरू

स्पेसीफिकेशन-

TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट में 8,000 rpm पर 16.8 PS मिलता है जबकि 6,500 rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरिएंट में 8,000 rpm पर 16.5 PS मिलता है जबकि, 6,500 rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क मिलता है।

इस ट्रिक से कोई भी पानी पर चला सकते हैं बाइक, यकीन नहीं आता तो पढें ये खबर

बाइक में 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियर बॉक्स दिया गया है, जिससे आपको पावरफुल राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।

माइलेज- माइलेज की बात करें तो tvs की अपाचे 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यानि ये बाइक चलाना किसी भी इंसान के लिए काफी सस्ता होगा । स्पेशली अगर आप हर रोज सफर करते हैं।

कीमत- टीवीएस की ये बाइक शोरूम में 81,490 रूपए की कीमत पर मिल जाती है।