
BMW M5 50 Jahre M Edition
जर्मन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडबल्यू (BMW) ने अपनी नई लग्ज़री कार BMW M5 50 Jahre M Edition को आज शुक्रवार 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। देश में कंपनी का यह आठवां और अब तक का सबसे पावरफुल 50 Jahre एडिशन है। कंपनी ने अपनी BMW M GmbH सीरीज़ के 50 साल पूरे होने की खुशी मनाते हुए इस नई लॉन्चिंग की घोषणा की है।
कितनी कीमत चुकानी होगी इस कार को अपने घर लाने के लिए?
BMW की इस शानदार लग्ज़री कार को अगर आप अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपको 1.79 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- Ultraviolette F77: 5 साल के इंतज़ार के बाद अगले महीने लॉन्च होगी यह दमदार "मेड इन इंडिया" इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल
बुकिंग हुई शुरू
BMW ने अपनी इस लग्ज़री कार की लॉन्चिंग के साथ आज से ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
शानदार डिज़ाइन
BMW की इस लग्ज़री कार की शानदार डिज़ाइन इसे एक स्टाइलिश लुक देती है। एक्सटीरियर की बात करें, तो इस कार में शाइनिंग ऐवेंट्यूराइन रेड पेंट फिनिश के साथ कंपनी की सिग्नेचर किडनी ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 50 Jahre M का चिन्ह लगा हुआ है। M चिन्ह रियर लोगो के साथ ही व्हील हब कैप्स पर भी लगा हुआ है। बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल सराउंड, एम-स्पेसिफिक डबल बार, एम गिल्स पर मेश, मिरर कैप और बूट-लिड पर एक्स्ट्रा रियर स्पॉयलर का भी इस्तेमाल किया गया हैं, जिन्हें हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। स्टैंडर्ड M कंपाउंड ब्रेक में रेड़ हाई ग्लॉस कैलिपर्स का इस्तेमाल किया गया हैं, जबकि स्टैंडर्ड M स्पोर्ट एग्ज़ॉस्ट सिस्टम के क्वॉड टेलपाइप्स को ब्लैक क्रोम फिनिश दी गई है। साथ ही LED फॉग लाइट्स, हेड लाइट्स और टेल लाइट्स भी इसमें मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें, तो इस लग्ज़री कार में एरागॉन ब्राउन कलर में मेरिनो लेदर और एन्थ्रेसाइट शेड में बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल हेडलाइनर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इंटीग्रल हेड रेस्ट्रेंट वाली आरामदायक सीटें और एक M5 लोगो भी इसमें अंदर की तरफ देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही फ्रंट एंड रियर केबिन लैम्प्स, मल्टीकलर इंटीरियर लाइटिंग, रियर रीडिंग लैंप आदि भी इस लग्ज़री कार में मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- नई कार खरीदने के लिए न करें अगले साल का इंतज़ार, जानिए क्या है कारण
बेहतरीन फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो BMW की इस लग्ज़री कार में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल सिस्टम मिलेगा। इसमें 12.3 इंच का फुली डिजिटल टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 3D नैविगेशन सिस्टम, 12.3 इंच का ही टचस्क्रीन कंट्रोल डिस्प्ले, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ESP, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल, यूएसबी कनेक्टिविटी, वायरलैस चार्जिंग, 6+ स्पीकर्स और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
दमदार परफॉर्मेंस
इस लग्ज़री कार में ट्विन टर्बो 4.4 लीटर V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को 625bhp पावर और 750Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में 8-स्पीड M स्पेक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को सिर्फ 3.3 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।
यह भी पढ़ें- त्यौहारी माहौल के चलते पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल, सितंबर में बेचीं इतने लाख यूनिट्स
Published on:
14 Oct 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
