
BMW XM: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी BMW XM को लॉन्च किया है। इस गाड़ी की एक्स–शो रूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये रखी है। यह पेट्रोल इंजन और प्लग-इन हाइब्रिड के साथ आती है। कंपनी इसकी डिलिवरी मई 2023 से शुरू करेगी। नई BMW XM के डिजाइन से लेकर इसमें कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है जोकि जल्दी से किसी और गाड़ी में देखने को नहीं मिलते। इसमें सेफ्टी फीचर्स की भी कमी नहीं है। आइये जानते हैं आखिर इतनी महंगी कार में आपको क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है।
पावरफुल इंजन
इंजन की बात करें तो नई BMW XM में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 653hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है । इंजन से पावर चारों व्हील को जाती है। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जिसकी बैटरी पैक क्षमता 25.7 kWh है। 4.3 सेकंड्स में यह 100km की रफ़्तार पकड़ लेती है।
नई BMW XM में को प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 88 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी की टॉप स्पीड 140Kmph की है। इस लक्ज़री एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ADAS टेक्नोलॉजी, एंबिएंट लाइटिंग, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Published on:
10 Dec 2022 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
