10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai की इन कारों पर मिल रही है 90 हजार की छूट,जानें कब तक है ऑफर

hyundai अपनी कुछ कारों पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 90 हजार की छूट दे रही है। मानसून ऑफर्स के तहत हैचबैक से लेकर सिडान कारों तक

2 min read
Google source verification
hyundai

Hyundai की इन कारों पर मिल रही है 90 हजार की छूट,जानें कब तक है ऑफर

नई दिल्ली : अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कंपनी आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। Hyundai अपनी कुछ कारों पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 90 हजार की छूट दे रही है। मानसून ऑफर्स के तहत हैचबैक Grand i10 से लेकर एसयूवी टुंसा और पॉपुलर कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Verna पर भारी छूट मिल रही है।कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी अपनी कारों के साथ फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

इस कार पर मिल रहा है 1.5 लाख का डिस्काउंट, जानें और कौन सी कारों पर हैं बंपर ऑफर

Grand i10

इस कार के Era मॉडल को कंपनी 4.34 लाख रुपए के स्‍पेशल प्राइस बेच रही है। इसके अलावा, पेट्रोल वेरि‍एंट पर 80 हजार रुपए और डीजल मॉडल पर 90 हजार रुपए तक के बेनेफि‍ट्स दि‍ए जा रहे हैं। इस ऑफर के तहत आपको 40 हजार रुपए का कैश डि‍स्‍काउंट और 35 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस दि‍या जा रहा है।

Accent

इस कार पर कंपनी सबसे ज्यादा यानि पूरे 90 हजार का डिस्काउंट दे रही है।

Renault की इस धाकड़ SUV पर मिल रहा 2लाख का बंपर डिस्काउंट, स्विफ्ट से भी कम हो जाएगी कीमत

Eon

इस कार को खरीदने पर कंपनी की ओर से 60 हजार रुपए तक का बेनेफि‍ट मि‍लेंगे।जिसमें 35 हजार रुपए का कैश डि‍स्‍काउंट भी शामिल है।

इन 5 एक्सेसरीज को लगाने के बाद घर जैसा आराम देगी आपकी कार, कीमत मात्र 250 रू

Elite i20

इस कार के साथ 20 हजार का एक्सचेंज बोनस ऑफर है। ये ऑफर ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो कारों पर दिया जा रहा है।

Hyundai Elentra और Tunsa

इन दोनो कारों पर एक जैसे ऑफर्स हैं। नई कार खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस और पेट्रोल और डीजल दोनों में से कोई भी एक्सचेंज करने पर पर 30हजार का ऑफर मिल रहा है।

इसके सिवाय वरना जैसी कारों पर भी ऑफर्स हैं।