1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर 2.50 लाख का है बजट तो ये CNG कार खरीद सकते हैं आप, इनमें मिलता है जबरदस्त माइलेज

हम आपको ऐसी चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 2.50 से 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और इन कारों में आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 17, 2018

cheap cng cars

अगर 2.50 लाख का है बजट तो ये CNG कार खरीद सकते हैं आप, इनमें मिलता है जबरदस्त माइलेज

नई दिल्ली: हर शख्स का सपना होता है कि वो एक कार खरीदे जो देखने में स्टाइलिश हो साथ ही वो अच्छा-ख़ासा माइलेज भी देती हो जिससे उस कार को कहीं भी ले जाने में ज्यादा खर्च ना आए, लेकिन बजट ज्यादा ना होने की वजह से लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 2.50 से 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और इन कारों में आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Photo Gallery: बेहद शानदार है महिन्द्रा की नई mpv Marazzo का इंटीरियर, पहली बार सामने आई की तस्वीरें

मारुति सुजुकी सेलेरि‍यो ग्रीन

मारुती की इस कार में फैक्‍ट्री फि‍टेड सीएनजी किट लगा होता है। यह कार ऑटोमैटि‍क गि‍यरबॉक्‍स के साथ आती है और इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए है। इस कार को आप 5.14 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं। ये कार 31.79 km/kg का माइलेज देती है।

आल्टो के10

मारुती की इस कार को सीएनजी किट के साथ बेचा जा रहा है। इस कार में 998 सीसी इंजन लगा है जोकि‍ 58 बीएचपी पावर और 78 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसका माइलेज 32.26 km/kg है। आप इस कार को 4.18 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्‍टो 800

न्‍यू ऑल्‍टो 800 के एलएक्‍सआई और एलएक्‍सआई (ओ) वेरि‍एंट में सीएनजी कि‍ट दिया जाता है। इस कार को आप 3.75 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते है। यह कार 33.44 Km/Kg का माइलेज देती है।

मारुती की इस कार पर मिल रहा 1.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुती की वैगनआर को आप 4.87 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) में खरीद सकते हैं और ये कार 26.6 km/kg का माइलेज देती है।