24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swift से भी कम कीमत में मिलती हैं ये कन्वर्टेबल कारें, Feraari और BMW की कारों को देती है कड़ी टक्कर

मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं कन्वर्टेबल कारें बजट कारों से भी कम कीमत में मिल जाती हैं ये कारें इनका लुक किसी भी स्पोर्ट्स और कन्वर्टेबल कार को टक्कर देता है

2 min read
Google source verification
convertible cars

Swift से भी कम कीमत में मिलती हैं ये कन्वर्टेबल कारें, Feraari और BMW की कारों को देती है कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: कई लोगों को कन्वर्टेबल कारों का शौक होता है लेकिन उनका बजट बेहद ही कम होता है। दरअसल कन्वर्टेबल कारों की कीमत करोड़ों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी कन्वेर्टेबल कारें हैं जिन्हें आप maruti swift और honda city से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह सुनकर अगर आप हैरान हो रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए।

TATA लॉन्च करेगा ये 4 धाकड़ SUV, कम प्राइज में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

अगर आप भारत में रहते हैं और कन्वर्टेबल कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगी और इनका लुक भी करोड़ों रुपये कीमत वाली कन्वर्टेबल कारों को कड़ी टक्कर देता है।

Mazda MX-5 Miata : Mazda MX-5 Miata में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो महज 5.7 सेकेंड में 60 mph की जबरदस्त स्पीड तक पहुंच जाता है। इस कार का लुक बेहद शानदार है और इसकी रूफ कन्वर्टेबल है मतलब आप इसे अपनी मर्जी के मुताबिक़ चेंज कर सकते हैं। अब बात करते इस कार की कीमत की। तो आपको बता दें कि इस कार की कीमत Hyundai Creta से भी कम है। मतलब इसे आप महज 15.44 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

गियर और क्लच का सही कॉम्बिनेशन समझकर 40 kmpl तक बढ़ा सकते बाइक का माइलेज

san storm : San Storm एक कन्वर्टेबल बेहद ही सस्ती कन्वर्टेबल कार है और इसकी कीमत भारत में बेहद ही पॉपुलर कार Swift से भी काफी कम है। मतलब आप इस कार को महज 5 से 5.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार की छत को भी आप कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार में आपको 1.2 लीटर में 1149 cc इंजन मिल जाता है जो 59.2 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।