11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda City से भी सस्ती कीमत पर यहां मिल रही है Mercedes, मॉडल जानकर तुरंत करेंगे बुक

अगर आप मर्सिडीज खरीदने का अपना सपना अभी तक पूरा नहीं कर पाएं हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको होंडा सिटी की कीमत में मिल रही मर्सिडीज

2 min read
Google source verification
mercedes

Honda City से भी सस्ती कीमत पर यहां मिल रही है Mercedes, मॉडल जानकर तुरंत करेंगे बुक

नई दिल्ली: हर इंसान अपनी जिंदगी में Mercedes और Audi जैसी शानदार कारें चलाना चाहता है, लेकिन ये हाई एंड सुपर लग्जरी कार खरीदना बच्चों का खेल तो है नहीं तो कई बार ये ख्वाब ख्वाब ही रह जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर आप मर्सिडीज खरीदने का अपना सपना अभी तक पूरा नहीं कर पाएं हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको होंडा सिटी की कीमत में मिल रही मर्सिडीज के बारे में बताने वाले हैं।

26 kmpl का माइलेज देती है Ford की ये सस्ती सेडान, फीचर्स में Land Rover को देगी मात

यूज्ड कार मार्केट कीबेहद पापुलर साइट पर 2011 में बनी Mercedes-Benz C-Class मात्र 13.50 लाख रूपए की मिल रही है। डीजल वेरिएंट वाली ये सुपर लग्जरी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ये कार अब तक मातर् 55 हजार किमी चली है। यानि आप कह सकते हैं कि इस कार को लेना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि अधिकांश सुपर लग्जरी कारों पर 1-1.5 लाख किमी तक की वारंटी होती है। इसका मतलब कि आपकी कार अभी भी आपको वारंटी पीरियड में मिलेगी और आपको सर्विसिंग की फिक्र भी नहीं होगी।चलिए अब आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी कुछ और बातें-

TVS की ये सस्ती बाइक बनी लोगों की पहली पसंद, 1 लाख से ज्यादा लोग कर रहे हैं सवारी

Mercedes-Benz C-Class की ये कार आपको काले रंग में मिल रही है और फीचर्स की बात करें तो इस कार में पॉवर विंडो, डीफॉगर, पॉवर स्टीयरिंग और फॉग लैम्पस के अलावा एंटरटेनमेंट के लिए इंफोटनेमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए कार में सेंट्रल लॉकिंग, एयरबैग्स जैसे फीचर्स से लैस है।

सुनील शेट्टी की बेटी बेच रही है कार, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

इंजन- सुपर लग्जरी Mercedes-Benz C-Classमें 2143 cc का इंजन लगा है जो 207 bhp की पॉवर और 500 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर से लैस है।