
Car Viper
कार एक मशीन होती है। जिस तरह मशीन में कई पार्ट्स होते हैं, ठीक उसी तरह कार में भी कई पार्ट्स होते हैं। हर पार्ट का अलग-अलग काम होता है और कार की सही कंडीशन बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि सभी पार्ट्स भी सही कंडीशन में रहे। सभी पार्ट्स के सही कंडीशन में रहने से कार में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। कार में ही एक पार्ट होता है वाइपर, जो कार की फ्रंट विंडशील्ड पर लगा होता है। आजकल कुछ नई गाड़ियों में रियर विंडशील्ड पर भी वाइपर लगा होता है।
किस काम आता है वाइपर?
वाइपर कार की विंडशील्ड को साफ करने के काम आता है। कार की विंडशील्ड पर धूल-मिट्टी के जमने पर वाइपर से पानी छोड़ते हुए इससे कार की विंडशील्ड को वाइप करते हुए साफ किया जा सकता है।
घर पर किया जा सकता है चेंज
कई बार कार का वाइपर खराब हो जाता है। ऐसे में लोग इसे मैकेनिक के पास ले जाकर चेंज करवा सकते हैं। पर कार के वाइपर को घर पर भी चेंज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कार बनी रहेगी नई जैसी सालों-साल, रखें इन आसान बातों का ध्यान
कार के वाइपर को कैसे करें घर पर चेंज?
कार के वाइपर को घर पर भी चेंज किया जा सकता है और वो भी आसानी से। आइए जानते हैं कार के वाइपर को घर पर चेंज करने की आसान स्टेप्स।
1. सबसे पहले वाइपर की ब्लेड असेंबली को सावधानी से विंडशील्ड से उठा कर सर्विस पोज़िशन में ले जाएं।
2. अब उसको रिलीज़ करने के लिए क्लिप को हुक के नीचे दबाएं और फिर उसे हुक से छुड़ाने के लिए हाथों से इसे नीचे स्लाइड करें।
3. अब नए एडेप्टर को पोज़िशन में क्लिप करने के बाद नई ब्लेड असेंबली को आर्म पर स्लाइड करें।
4. नई ब्लेड असेंबली के सेट होने पर क्लिकिंग का साउंड सुनाई देगा।
5. इसके बाद वाइपर की ब्लेड असेंबली को वापस विंडशील्ड पर सेट करके चेक करें।
6. अब यह प्रोसेस पूरी हो गई है और वाइपर सही से चेंज हो गया है।
यह भी पढ़ें- Tork Kratos X: मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई पेश, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग
Published on:
13 Jan 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
