
Car Blower
भारत के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के इस सितम से सभी ठिठुर रहे हैं और इससे बचाव के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में आजकल सर्दी से बचने के कई उपाय हैं। यहाँ तक कि आजकल आने वाली नई गाड़ियों में भी सर्दी से बचने के लिए एक फीचर मिलता है। इसे ब्लोअर (Blower) कहते हैं। एसी (AC) की तरह दिखने वाले इस फीचर से ठंड में भी कार के अंदर गर्माहट मिलती है। पर इस फीचर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है।
सावधानी रखनी है ज़रूरी
कार के एसी के साथ लगे ब्लोअर का इस्तेमाल गर्म हवा के लिए भी किया जाता है। लेकिन इसका ठीक से इस्तेमाल न करने पर सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत होने जैसी परेशानियाँ भी हो सकती है। ऐसे में ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय सावधानी रखना ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें- Tesla ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2022 में सबसे बड़ी फैक्ट्री से इतने लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ की डिलीवर
इन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कार का ब्लोअर इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
1. कार के शीशों को न करें पूरा बंद
सर्दियों के मौसम में कार के ब्लोअर का इस्तेमाल करते हुए कभी भी शीशों को पूरा बंद नहीं करना चाहिए। इस दौरान शीशों को थोड़ा खुला रखना चाहिए। इससे केबिन के अंदर की हवा गर्म होने के बावजूद बाहर की हवा आने से ऑक्सीजन की मात्रा कम नहीं होती और सांस लेने में दिक्कत नहीं होती। साथ ही कार की विंडशील्ड पर भाप भी नहीं जमती। इससे विज़िबिलिटी बनी रहती है और ड्राइव करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
2. री-सुर्कुलेशन बटन को नहीं करना चाहिए ऑन
कार में ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय कभी भी री-सुर्कुलेशन बटन को ऑन नहीं करना चाहिए। इससे कार में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। इससे सिरदर्द के साथ सांस लेने में भी दिक्कत होती है। ऐसे में ब्लोअर का इस्तेमाल करते हुए री-सुर्कुलेशन बटन को हमेशा ऑफ रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Mercedes Benz की नई GLC SUV होगी इस साल भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Published on:
09 Jan 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
