
3.85 लाख में मिल रही है ये 8 सीटर Car, कितनी भी बड़ी हो फैमिली आसानी से समा जाएगी
दुनिया में सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास कोई बड़ी कार और वो उसमें पूरी परिवार के साथ बैठकर घूमने जाएं। हर किसी का बड़ी कार खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पाता है, क्योंकि इनकी कीमत ज्यादा होती है। अगर आपको लगता है कि बड़ी कार आपके बजट से बाहर तो ये बिल्कुल गलत है। जी हां आज हम आपको भारत में बिकने वाली एक ऐसी बड़ी कार के बारे में बता रहे हैं, जो इस समय बेहद कम कीमत में उपलब्ध है। जी हां Chevrolet Enjoy की कंडीशन और लुक काफी बेहतरीन है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
भारत में इस समय सेकंड हैंड कारों का बाजार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी सेकंड हैंड कारों के व्यापार में आ रही हैं। सेकंड हैंड Chevrolet Enjoy को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1248 सीसी का 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 73.73 बीएचपी की पावर और 172.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट कर सकता है। ये एक 8 सीटर कार है जोकि बेहद ही शानदार लगती है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 18.2 किमी का दमदार माइलेज देती है और इस कार में 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। बेहद सस्ती ये कार 15 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, व्हील कवर, एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस नई कार की कीमत 8 लाख रुपये है, लेकिन ये सेकंड हैंड कार डिस्काउंट के साथ सिर्फ 3.85 लाख रुपये में मिल रही है।
Published on:
21 Aug 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
